अपडेटेड 27 November 2025 at 07:24 IST

Hong Kong Fire: बांस के मचान से लगी आग में खाक हो गईं हॉन्‍ग कॉन्‍ग की 7 इमारतें, अबतक 44 मौतें; 300 से अधिक लोग लापता; 3 गिरफ्तार

हॉन्ग कॉन्ग के ताई पो जिले में बुधवार को हुई एक भीषण आग ने पूरे शहर को हिला दिया। सात टावरों वाले हाई राइज हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी इस आग में अब तक कम से कम 44 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

Hong Kong Fire : बांस के मचान से लगी आग में खाक हो गईं हॉन्‍ग कॉन्‍ग की 7 इमारतें, अबतक 44 मौतें; 300 से अधिक लोग लापता; 3 गिरफ्तार | Image: AP

हॉन्ग कॉन्ग के ताई पो जिले में बुधवार को हुई एक भीषण आग ने पूरे शहर को हिला दिया। सात टावरों वाले हाई राइज हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी इस आग में अब तक कम से कम 44 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 45 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं और करीब 300 से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह आग हाल के वर्षों में हॉन्ग कॉन्ग की सबसे भयावह घटनाओं में से एक है।

जानकारी के मुताबिक आग दोपहर के समय 32-मंजिला टावर के बाहरी हिस्से में लगे मचान में लगी और कुछ ही घंटों में आसपास की सात बिल्डिंगों तक फैल गई। बचाव दल ने सैकड़ों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन रात होते-होते आग की लपटें खिड़कियों तक पहुंच गईं और घना धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया। अधिकारियों का मानना है कि तेज हवाओं के चलते आग ने विक्राल रूप ले लिया।

फायर-सेफ्टी मानकों को किया गया अनदेखा

फायर डिपार्टमेंट और जांच एजेंसियों ने कहा है कि वे यह जांच करेंगे कि बिल्डिंग की बाहरी दीवारों में इस्तेमाल हुआ मटीरियल फायर-सेफ्टी मानकों को पूरा करता था या नहीं। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई गई है कि मचान में इस्तेमाल बांस की संरचना ने लपटों के तेजी से फैलने में भूमिका निभाई हो सकती है। हॉन्ग कॉन्ग में लंबे समय से निर्माण कार्यों में बांस की मचान का प्रयोग होता रहा है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह तरीका आधुनिक अग्नि सुरक्षा मानकों के बिल्कुल अनुरूप नहीं है।

तीन लोग गिरफ्तार, कंपनी की जांच जारी

पुलिस ने इस हादसे के मामले में तीन लोगों को गैर-इरादतन हत्या के शक में गिरफ्तार किया है। यह सभी उस कंपनी से जुड़े हैं जो हाल ही में बिल्डिंग के रेनोवेशन प्रोजेक्ट की देखरेख कर रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एलीन चुंग ने बताया कि प्रारंभिक जांच से लापरवाही के स्पष्ट संकेत मिले हैं। कंपनी के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू कर दी गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था या नहीं।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग की संवेदना

चीनी सरकारी ब्रॉडकास्टर CCTV के अनुसार, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घटना में मारे गए लोगों और एक फायरफाइटर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को हताहतों की संख्या कम करने और राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं।

हॉन्गकॉन्ग में 17 साल की सबसे बड़ी आग 

हान्ग​​​​​कान्ग में नंबर-5 अलार्म वाली आग इससे पहले 2008 में कॉर्नवाल कोर्ट में लगी थी। मोंग कोक के इस कराओके बार और नाइट क्लब में लगी भीषण आग में चार लोगों की मौत हुई थी, जिनमें दो फायरफाइटर भी शामिल थे। इस घटना में 55 लोग घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें- पति सौरभ या आशिक साहिल… 'नीले ड्रम वाली' मुस्कान ने जिस बेटी को दिया जन्‍म उसका असली बाप कौन? अब DNA रिपोर्ट से होगा फैसला

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 07:24 IST