अपडेटेड 19 April 2025 at 08:29 IST

पहले अपहरण, फिर पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेहरमी से हत्या;नहीं थम रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार

उत्तरी बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेहरमी से हत्या | Image: PTI

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदुओं पर हमले की खबर लगातार आ रही है। अब एक हिंदू नेता की बेहरमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दिनाजपुर जिले में हिंदू समुदाय के नेता भाबेश चंद्र रॉय को पहले उनके घर से अगवा कर लिया गया फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।


उत्तरी बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में शुक्रवार को हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पहले भाबेश चंद्र रॉय को उनके घर से किडनैप कर लिया गया। फिर उनकी हत्या कर दी गई। डेली स्टार ने पुलिस और पारिवारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। हमलावरों ने भबेश को बेहोशी की हालत में एक वैन में उसके घर पर छोड़ दिया और सभी फरार हो गए।

पत्नी ने बताया एक फोन आया और फिर

परिवार के लोग भावेश को आनन-फानन में पास के अस्पताल ले गए। गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें दिनाजपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाबेश रॉय की पत्नी शांतना के डेली स्टार को दिए गए बयान के अनुसार, उन्हें लगभग 4:30 बजे एक फोन आया, जिसके बारे में उनका मानना ​​है कि हमलावरों ने घर पर उनकी मौजूदगी की पुष्टि करने के लिए फोन किया था। इसके  लगभग 30 मिनट बाद दो बाइक पर चार लोग आए और कथित तौर पर भाबेश को अगवा कर साथ ले गए।

हिंदू समुदाय के प्रमुख नेता थे भाबेश चंद्र रॉय 

जानकारी के मुताबिक ढाका से लगभग 330 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में दिनाजपुर के बसुदेवपुर गांव के निवासी 58 वर्षीय भाबेश चंद्र रॉय को नरबारी गांव ले जाया गया, जहां उन पर बेरहमी से हमला किया गया और मृत हालत में वापस भेजा। भाबेश चंद्र रॉय बांग्लादेश पूजा उडजापान परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष और क्षेत्र में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता थे। उनका इलाके में बड़ा नाम था। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

बांग्लादेश में नहीं थम रहा हिंदुओं पर अत्याचार

डेली स्टार ने बिराल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अब्दुस सबूर के हवाले से बताया कि कुछ संदिग्धों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस काम कर रही हैं। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है। बता दें कि पूरे देश में अल्पसंख्यक समुदायों, खासकर हिंदू समुदाय पर हमलों की कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।  कई इलाकों में हिंदुओं के घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और पूजा स्थलों पर अभी भी हमले हो रहे हैं।

पिछले साल अगस्त में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से बांग्लादेश हिंसा और विरोध प्रदर्शनों से जूझ रहा है। यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के तहत हिंदुओं की स्थिति काफी खराब हो गई है। हिंदू अल्पसंख्यकों के सामूहिक बलात्कार, हत्या और मंदिरों को अपवित्र करने की घटनाओं में खतरनाक वृद्धि की कई रिपोर्टें सामने आई है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 08:29 IST