अपडेटेड 4 August 2025 at 16:13 IST
Nimisha Priya Execution: भारतीय नर्स निमिषा को अब कौन बचाएगा, तलाल के भाई ने कर दी ऐसी मांग, ब्लड मनी का रास्ता भी हो जाएगा बंद?
Nimisha Priya Execution: यमनी नागरिक तलाल अब्दो महदी का परिवार अब निमिषा को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहा है।
Nimisha Priya Execution: यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मौत की सजा से बचाना अब मुश्किल होता दिख रहा है। यमनी नागरिक तलाल अब्दो महदी का परिवार अब निमिषा को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहा है।
आपको बता दें कि केरल की निमिषा को 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी, लेकिन उसे टाल दिया गया। पीड़ित के परिवार ने हूतियों से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर तलाल के भाई अब्दुल फतह अब्दो महदी ने एक पत्र भी लिखा है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
'निमिषा को फांसी दी जाए'
3 अगस्त को लिखे गए इस पत्र में यमन के अटार्नी जनरल, जज अब्दुल सलाम अल हूती से फांसी देने की मांग की गई है। पत्र में लिखा गया- 'सजा को स्थगित हुए डेढ़ महीने बीत गए हैं और अभी तक कोई नई डेट तय नहीं की गई है। हम पीड़ित के परिवार वाले पुरजोर तरीके से मांग कर रहे हैं कि हमारे सजा के अधिकार को लागू किया जाए। हम किसी भी तरह के मध्यस्थता या हल को खारिज करते हैं।'
भारतीय नागरिकों के लिए यमन जाने पर बैन
इससे पहले भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों के यमन जाने पर रोक लगा दी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यमन जाना इस वक्त सुरक्षित नहीं है। इसका कारण ये है कि हूतियों के साथ भारत का कोई राजनयिक संबंध नहीं है। ऐसे में यमन की यात्रा करने से सुरक्षा संबंधी खतरे सामने आ सकते हैं।
आपको बता दें कि साल 2008 में निमिषा प्रिया यमन गई थी और वहां नर्स के तौर पर कार्यरत थी। बताया जाता है कि तलाल अब्दो की मदद से निमिषा ने वहां अपना क्लिनिक भी खोला था। निमिषा के वकील की मानें तो तलाल निमिषा को प्रताड़ित करता था, जिससे बचने के लिए अब्दो को ड्रग्स दिया गया, जो उसकी मौत का कारण बना।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 August 2025 at 16:13 IST