अपडेटेड 6 October 2024 at 19:05 IST
7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर सकता है हमास, 7 अक्टूबर को इन 7 फ्रंट पर युद्ध की संभावना
इजरायल पर हुए हमास के हमलों को 7 अक्टूबर को एक साल पूरा हो जाएगा। IDF ने आशंका जताई है कि 7 अक्टूबर को अटैक की बरसी पर हमास लंबी दूरी के रॉकेट हमले कर सकता है।
Israel Hamas war: इजरायल सेना का पूरा फोकस इस समय, हिजबुल्लाह के खात्मे पर है। जिससे निपटाने के लिए इजरायली सेना लगातार लेबनान पर हमले कर रही हैं। राजधानी लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के ठिकानों पर एयरफोर्स, बमबारी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ दक्षिणी लेबनान में मिलिट्री अपने ऑपरेशंस को अंजाम दे रही है। इसी बीच IDF ने आशंका जताई है कि हमास के आतंकी 7 अक्टूबर को अटैक की बरसी पर हमला कर सकते हैं।
पिछले साल इजरायल पर हुए हमास के हमलों को सोमवार (7 अक्टूबर) को एक साल पूरा हो जाएगा। IDF ने आशंका जताई है कि 7 अक्टूबर को अटैक की बरसी पर हमास लंबी दूरी के रॉकेट हमले कर सकता है। IDF ने कहा कि वैसे तो हमास काफी हद तक खत्म हो चुका है, लेकिन गाजा सीमा पर तैनाती और चुस्त की गई है।
7 अक्टूबर को होगा 7 फ्रंट वॉर?
हमलों के एक साल पूरे होने पर अगर हमास की तरफ से हमला होता है, तो इजरायल के लिए यह थोड़ा मुश्किल हो सकती है। इजरायल इस हमले की बरसी पर इजरायल एक साथ युद्ध के सात मोर्चों पर उलझ जाएगा। इजरायल इस वक्त हर तरफ से चुनौतियों का सामना कर रहा है।
- हिजबुल्लाह - लेबनान
- हमास - गाजा
- इस्लामी जिहाद - वेस्ट बैंक
- हूती - यमन
- कताइब हिजबुल्लाह - इराक
- IRGC - ईरान
- बद्र ग्रुप - सीरिया
लेबनान में IDF की स्ट्राइक, 23 की मौत
IDF ने दक्षिण लेबनान के 25 गांव के लोगों को गांव खाली करने की चेतावनी दी है। IDF ने ग्रामीणों को तत्काल गांव खाली कर अवाली नदी से उत्तर दिशा की तरफ जाने को कहा है। IDF ने कहा कि दक्षिण की तरफ जाना जानलेवा होगा, ऐसा हिजबुल्लाह की आतंकी गतिविधियां पर एक्शन की वजह से कहा गया है। IDF लगातार लेबनान के अलग-अलग इलाकों में स्ट्राइक कर बमबारी कर रहा है। इसमें बेरूत, त्रिपोली, ओदैसेह, बेका घाटी, दहिह और दमिश्क-बेरूत रोड शामिल है। 24 घंटों में लेबनान के अलग-अलग इलाकों में 23 लोगों की मौत हुई और 93 लोग घायल हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 October 2024 at 17:27 IST