Published 17:04 IST, October 6th 2024
WAR: 'आपको शर्म आनी चाहिए', फ्रांस पर भड़के PM नेतन्याहू, राष्ट्रपति मैक्रों को दिया मुंहतोड़ जवाब
ISRAEL WAR: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत अन्य पश्चिमी देशों की जमकर क्लास लगाई है।
ISRAEL WAR: 7 मोर्चों पर चल रहे युद्ध के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर जमकर बरसे। पीएम नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी कर फ्रांस समेत इजरायली हमले का विरोध कर रहे अन्य पश्चिमी देशों को जमकर लताड़ लगाई। दरअसल, बीते 5 अक्टूबर को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने इजरायल को हथियार देने पर बैन लगाने की मांग की। इसके लेकर ही इजरायली प्रधानमंत्री का गुस्सा फूटा।
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी कर कहा, "मेरे पास राष्ट्रपति मैक्रों के लिए एक मैसेज है। आज इजरायल 7 मोर्चों पर अपने दुश्मनों से लड़ाई लड़ रहा है। हम गाजा में हमास के खिलाफ फाइट कर रहे हैं। उन्होंने 7 अक्टूबर को हमारे लोगों की हत्या की, सिर काटा, रेप किया और जला भी दिया। हम लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ लड़ रहे हैं, जो उत्तरी इजरायल में अक्टूबर 7 से भी बड़े नरसंहार की प्लानिंग कर रहा है।"
इजरायल के खिलाफ सभी 7 मोर्चों का मास्टरमाइंड है ईरान
पीएम नेतन्याहू ने आगे कहा कि हमलोग यमन में हूति और इराक और सीरिया के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं। उन्होंने साथ मिलकर सौ से भी ज्यादा मिसाइल इजरायल के ऊपर लॉन्च किया है। और हम ईरान के खिलाफ लड़ रहे हैं, जिसने पिछले हफ्ते करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइल इजरायल के ऊपर सीधा लॉन्च किया और जो इजरायल के साथ 7 मोर्चो पर चल रहे युद्ध में भी शामिल है।
इजरायल को हथियार देने पर बैन की मांग शर्मनाक: PM
फ्रांस और अन्य पश्चिमी देशों को फटकार लगाते हुए पीएम नेतन्याहू ने कहा, "अगर इजरायल ईरान की क्रूरता के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है, तो सभी देशों को हमारे साथ मजबूती के साथ खड़ा होना चाहिए, लेकिन राष्ट्रपति मैक्रों और कुछ अन्य पश्चिमी देशों के नेता इजरायल पर हथियार देने पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। शर्मनाक है। क्या वे ईरान, हिजबुल्लाह, हूति और हमास के लिए हथियार देने पर प्रतिबंध लगा रहे हैं? बिल्कुल नहीं। आतंकवाद का एक्सेस एक साथ खड़ा है। लेकिन जो देश आतंकवाद का विरोध करते हैं, वो इजरायल के खिलाफ हथियार पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं। यह कितना निंदनीय है।"
बिना फ्रांस के समर्थन के भी इजरायल जीतेगा युद्ध: PM नेतन्याहू
हालांकि, इजरायल के प्रधानमंत्री ने एक बात बिल्कुल साफ कर दी है कि ये युद्ध अपने अंत तक जरूर पहुंचेगा और जीत के साथ। भले ही इसमें फ्रांस साथ दे या ना दे। पीएम नेतन्याहू ने कहा, “मैं आपको बता दूं कि उनके समर्थन के बिना भी इजरायल जीतेगा। जब तक ये लड़ाई जीत नहीं ली जाती, तबतक इजरायल हमारे लिए और पूरी दुनिया की शांति के लिए लड़ता रहेगा।”
इसे भी पढ़ें: Israel Iran War: बाइडेन के ठीक उल्टा ट्रंप का आया बयान, भड़क सकता है युद्ध; कहा-इजरायल को परमाणु...
Updated 17:38 IST, October 6th 2024