अपडेटेड 16 January 2026 at 12:20 IST

Bangladesh Violence: चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने से किया मना,तो हिंदू स्कूल टीचर के घर में लगा दी आग, बांग्लादेश में निशाने पर अल्पसंख्यक

बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंदू को निशाना बनाया गया है। सिलहट जिले के गोवाइनघाट बहोर गांव में उपद्रवियों ने एक हिंदू टीचर के घर में आग लगा दी। घटना की वीडियो सामने आया है जो काफी भयावह है।

Bangladesh Violence: भारत के पड़ोसी मूल्क बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक हिंदुओं पर हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब एक हिंदू टीचर को निशाना बनाया गया है। उपद्रवियों ने टीचर के घर में आग लगा दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो दिल दहला देने वाला है।

बांग्लादेश के सिलहट जिले के गोवाइनघाट उपजिला में एक बार फिर अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमले की खौफनाक घटना सामने आई है। चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने से मना करने पर स्थानीय हिंदू शिक्षक बिरेंद्र कुमार डे के घर को अज्ञात उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। बिरेंद्र कुमार डे का इलाके में बहुत नाम है। लोग प्यार से उन्हें झुनूं सर के नाम से बुलाते हैं। इस घटना में उनका घर पूरी तरह जलकर राख हो गया।

हिंदू टीचर के घर को किया आग के हवाले

उपद्रवी ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक,परिवार के सदस्य किसी तरह बाल-बाल बच निकले और किसी को चोट नहीं आई, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। वायरल वीडियो में आग की लपटों के बीच परिवार के सदस्यों को सामान बचाने और भागने की कोशिश करते देखा जा सकता है।

घटना का भयावह वीडियो वायरल

वीडियो में एक बुजुर्ग महिला भी नजर आ रही है, जिन्हें घर के सदस्य आग की लपटों के बीच बचाते नजर आ रहे है। वहीं, घर का एक सदस्य अपनी जान पर खेलकर अंदर रखे गैस सिलेंडर को लेकर बाहर निकलता नजर आ रहा है। परिवार के सदस्यों  के आंख के सामने पूरा घर धू-धू कर जल गया।

बांग्लादेश में लगातार निशाने पर हिंदू

गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और हत्याओं की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले महज 25 दिनों के अंदर वहां बेरहमी से 8 हिंदुओं को मारा गया है। 18 दिसंबर को हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की कट्टरपंथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और फिर उसके शव को पेड़ में लटाकर आग के हवाले कर दिया। इसके बाद अमृत मंडल और ना जानें कितने नाम इसमें जुड़ते चले गए।

लगातार हो रहे इन हमलों के बावजूद प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा सके हैं, जिसके चलते इस तरह की घटना लगातार देखने को मिल रही है।स्थानीय हिंदू समुदाय में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों पर हमलों का सिलसिला थम नहीं रहा है। 

यह भी पढ़ें: Donald Trump को नोबेल शांति पुरस्कार! मचाडो ने भेंट किया 'नोबेल गिफ्ट'

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 January 2026 at 12:20 IST