अपडेटेड 1 January 2026 at 15:39 IST
Switzerland Blast: नए साल पर दहला स्विट्जरलैंड, न्यू ईयर जश्न के दौरान लग्जरी बार में भीषण धमाका, कम से कम 10 लोगों की मौत
Switzerland Bar Blast news: स्विट्जरलैंड के लग्जरी अल्पाइन स्की रिजॉर्ट में जोरदार धमाका हुआ। घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए है। ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब बार में लोग न्यू ईयर का जश्न मना रहे थे। धमाके के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है।
Switzerland Blast news: नए साल पर स्विट्जरलैंड धमाके से दहल उठा। न्यू ईयर पर जब लोग जश्न में डूबे थे, इसी दौरान एक बार में जोरदार धमाके के बाद आग लग गई। इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल भी हुए। मौत का ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
धमाका स्विटजरलैंड के क्रैंस मोंटाना शहर में एक लग्जरी बार में हुआ है। ब्लास्ट के बाद बार में आग लगने से लोग इसमें फंसकर झुलस गए। घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं।
बार में चल रही थी न्यू ईयर की पार्टी, तभी…
स्विस पुलिस ने बताया कि ब्लास्ट क्रैंस मोंटाना के लग्जरी अल्पाइन स्की रिजॉर्ट में हुआ है। ले कॉन्स्टेलेशन बार में ये धमाका देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ, जब न्यू ईयर का जश्न मना रहे थे। बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट में नए साल की पार्टियां चल रही थीं। अचानक धमाका होने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और चारों ओर चीख पुकार मच गई।
इलाका सील, नो-फ्लाइंग जोन भी घोषित
धमाके के तुरंत बाद पुलिस और इमरजेंसी सेवाओं की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और फौरन राहत-बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके की घेराबंदी कर सील कर दिया गया। वहीं, क्रान्स-मोंटाना के ऊपर नो-फ्लाई जोन लागू कर दिया गया है। पुलिस ने अभी धमाके के पीछे का कारण अज्ञात बताया है। इसकी जांच फिलहाल की जा रही है। पुलिस ने आतंकी खतरे की आशंका को खारिज किया है।
सामने आए हादसे के कई वीडियो
घटना के कई वीडियो सामने आई हैं, जिसमें पूरी बिल्डिंग आग की लपटों में घिरी नजर आ रही है। बार में आग लगने के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है। कई लोग बार से निकलती आग की लपटों के बीच भागते हुए नजर आ रहे हैं।
शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक विस्फोट किसी कॉन्सर्ट के दौरान इस्तेमाल की गई आतिशबाजी के कारण हुआ होगा। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक विस्फोट के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
क्रांस मोंटाना पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है, जो स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न से लगभग दो घंटे की दूरी पर है। यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट छुट्टियां मनाने आते हैं। नए साल के मौके पर यहां काफी भीड़ रहती है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 January 2026 at 14:51 IST