अपडेटेड 30 July 2025 at 12:11 IST

कनाडा के पूर्व PM जस्टिन ट्रूडो अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी को कर रहे डेट? सोशल मीडिया पर छाई सीक्रेट डिनर की Photo

क्या कनाडा के पूर्व PM जस्टिन ट्रूडो अमेरिका के मशहूर सिंगर कैटी पेरी को डेट कर रहे हैं? सोशल मीडिया पर दोनों के सीक्रेट डिनर की फोटो वायरल हो रही है।

क्या कैटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो एक-दूसरे को कर रहे डेट? | Image: X

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अमेरिका की फेमस सिंगर और पॉप स्टार कैटी पेरी के सीक्रेट डिनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरें वायरल होने के बाद कैटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो के डेटिंग की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया।

द रोअर हिटमेकर और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री को रविवार, 28 जुलाई को मॉन्ट्रियल के फ्रेंच बिस्टरो में साथ खाना खाते हुए देखा गया। ऐसे में ले वायलोन में उनकी डिनर के बाद से ही डेटिंग की खबरें सुर्खियों में आ गई। बता दें, 40 साल की अमेरिकी सिंगर और पॉप स्टार कैटी ने हाल ही में ऑरलैंडो ब्लूम के साथ अपने नौ साल के रिश्ते को खत्म किया।

डिनर आउटिंग से शुरू हुई डेटिंग की अफवाह

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दोनों के इस आउटिंग की तस्वीरें साझा की गई है। वायरल वीडियो में ग्रैमी अवॉर्ड विनर मॉन्ट्रियल के ले वायलन में कनाडाई पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ बैठी दिखाई दे रही हैं।

ट्रूडो की बातों को ध्यान से सुन रही थीं कैटी

क्लिप में, डार्क हॉर्स सिंगर ट्रूडो के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। वह कनाडाई लीडर की बात ध्यान से सुनने के लिए मेज पर झुकी हुई हैं। टीएमजेड के अनुसार, एक चश्मदीद ने बताया कि पेरी और ट्रूडो एक प्राइवेट कॉर्नर वाली टेबल पर बैठे थे, जहां उन्होंने लॉबस्टर सहित कई डिश का आनंद लिया।

कैटी और उनके कुत्ते के साथ वॉक करते नजर आए ट्रूडो

डिनर के अगले ही दिन, 29 जुलाई को, TMZ ने पेरी और ट्रूडो की माउंट रॉयल पार्क में साथ-साथ टहलते हुए एक्सक्लूसिव तस्वीरें जारी कीं। दोनों कैटी के कुत्ते के साथ करीब एक घंटे वॉक करते नजर आए।

इसे भी पढ़ें: फिर खुला पाकिस्तान का झूठ, UNSC ने अपनी रिपोर्ट में लिखा- लश्कर की मदद के बिना संभव नहीं था पहलगाम हमला, TRF की भूमिका का भी जिक्र

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 12:11 IST