अपडेटेड 6 August 2024 at 17:21 IST
बांग्लादेश में चमत्कार! आग से जल गया पूरा इस्कॉन टेम्पल, भगवत गीता आंच तक नहीं आई- Video
बांग्लादेश से इस्कॉन टेम्पल की तस्वीर सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि पूरा मंदिर आग से जल गया, लेकिन वहां रखी श्रीमद्भगवद्गीता को कोई आंच नहीं आई।
Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में तख्तापलट के साथ ही स्थिती भयावह हो गई है। हिंसा और आगजनी के बीच उपद्रवी अब अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। हिंदुओं को चुन-चुनकर उनके घरों में आग लगाई जा रही है, दुकानों को लूटा जा रहा है और हत्या जी जा रही है। महिलाओं और लड़कियों पर अटैक कर रहे हैं, तो वहीं मंदिरों पर भी हमला कर रहे हैं। उपद्रवियों ने इस्कॉन मंदिर को भी नहीं छोड़ा, तोड़फोड़ के बाद मंदिर को आग के हवाले कर दिया।
बांग्लादेश से इस्कॉन टेम्पल की तस्वीर सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि पूरा मंदिर आग से जल गया है, लेकिन वहां रखी श्रीमद्भगवद्गीता को कोई आंच नहीं आई। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोगों को भरोसा नहीं हो रहा। पूरा मंदिर जलने के बाद भी भगवत गीता के सुरक्षित बचने को लोग चमत्कार बता रहे हैं।
कट्टरपंथियों के निशाने पर हिंदू
बांग्लादेश में बिना तोप, मिसाइल और जंग के महज 45 मिनट में तख्तापलट कर दिया गया। आंदोलनकारियों और कट्टरपंथियों के आगे पूरा मुल्क बेबस और लाचार नजर आया। अब हिंदुओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया गया है। चुन-चुन कर ना सिर्फ हिंदू, बल्की मंदिर पर भी हमला कर आस्था पर चोट पहुंचाई जा रही है। बांग्लादेश में हिंदू माइनॉरिटी में हैं और यहां की आरक्षण नीति में माइनॉरिटी का भी हिस्सा है। यही वजह है कि इस्लामिक कट्टरपंथी अब हिंदू परिवारों को निशाना बनाने लगे हैं। हालात इतने बिगड़ गए कि अब प्रदर्शनकारी ढाका में हिंदुओं के घरों में घुसने लगे हैं और आगजनी की जा रही है।
पाकिस्तान की राह पर बांग्लादेश
हिंसा के बीच के कई वीडियो सामने आए हैं। जिसमें हिंदू परिवार गुहार लगे रहा है, चीख रहे है और चिल्ला रहे है। दंगाइयों से रहम की भीख मांग रहे है, लेकिन हिंसक भीड़ एक भी नहीं सुन रही है। बांग्लादेश के चिट्टागोंग, कोमिला इलियट गंज, फेनी बाश, नोआखली, नरसिंगड़ी और चटगांव समेत दर्जनों जगह हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। अब बांग्लादेश भी पाकिस्तान की राह पर चलते हुए हिंदुओं को टारगेट कर रहा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि हिंदू परिवारों ने पलायन शुरु कर दिया है और वो भारत की तरफ आस लगाए बैठे हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 August 2024 at 17:20 IST