अपडेटेड 21 December 2024 at 15:26 IST

BREAKING: रूस के कजान में 9/11 जैसा अटैक, बहुमंजिली इमारत से टकराया ड्रोन, दिल दहलाने वाला VIDEO

रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला हुआ है। यहां एक बहुमंजिला इमारत को निशाना बनाकर ड्रोन से हमला किया गया है।

रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला हुआ है। यहां एक बहुमंजिला इमारत को निशाना बनाकर ड्रोन से हमला किया गया है। राजधानी मोस्को से 720 किलोमीटर दूर कजान में एक ऊंची इमारत को ड्रोन से निशाना बनाया गया है। हमले के बाद बिल्डिंग में आग लग गई। इस हमले का वीडियो सामने आया है जो दिल दहला देने वाला है। 

रूस के कजान शहर में ड्रोन हमला किया गया है। यह हमला अमेरिका के 9/11 जैसे हमले की तरह ही है। एक बहुमंजिला इमारत में ड्रोन से हमला किया गया है। ड्रोन टकराने के बाद इमारत में आग लग गई। रूस की खुफिया एजेंसी के मुताबिक, यह हमला युक्रेन की ओर से किया गया है। हमले में 1 बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल है। ड्रोन से तीन इमारत को निशाना बनाया गया। 

ड्रोन अटैक में 6 की मौत

रॉयटर्स ने कार्यवाहक गवर्नर अलेक्जेंडर खिनश्टाइन के हवाले से बताया कि रूस पर शुक्रवार को यूक्रेन के ड्रोन हमले में एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग दौड़ते भागते नजर आए। पूरी बिल्डिंग कोखाली कराया गया है। 

 कजान एयरपोर्ट बंद 

हमले के बाद कजान एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। उड़ानों के आगमन और प्रस्थान पर रोक लगा दी गई है। पूरे कजान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई सोशल मीडिया हैंडल ने एक्स पर हमले का वीडियो साझा किया, जिसमें सारातोव में एक ऊंची अपार्टमेंट इमारत पर ड्रोन हमले के बाद की स्थिति दिखाई गई। हमले से काफी नुकसान हुआ है।

कजान शहर पर आठ ड्रोन से हमला 

यूक्रेन के कई ड्रोन ने शनिवार की सुबह रूस में तातारस्तान क्षेत्र के कजान शहर में आवासीय इमारतों को निशाना बनाया। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह इलाका अग्रिम मोर्चे से 1,000 किलोमीटर दूर है। तातारस्तान के गवर्नर रुस्तम मिन्निखानोव की प्रेस सेवा ने बताया कि शहर पर आठ ड्रोन ने हमला किया। बयान में बताया गया कि छह ड्रोन ने रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया, एक ने औद्योगिक केंद्र को निशाना बनाया और एक को नदी के ऊपर मार गिराया गया

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। कजान के हवाई अड्डे पर उड़ानें रोक दी गईं और शनिवार तथा रविवार को होने वाले सभी सामूहिक समारोह रद्द कर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू आस्था पर आक्रामण, फिर तोड़ी गई देवी-देवता की मूर्ति

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 21 December 2024 at 12:39 IST