अपडेटेड 14 June 2025 at 13:42 IST
घर, परिवार, शादी, नौकरी… दुनिया की मोह माया से दूर 4 साल से गुफा में जिंदगी गुजार रहा शख्स, ऐसे करता है गुजारा
Man Who Lives In Cave: ये दिलचस्प कहानी है चीन के सिचुआन प्रांत के मिन हेंगकाई की जो शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से तंग आ गया है और पिछले 4 सालों से गुफा में रह रहा है।
Man Who Lives In Cave: एक अच्छा और शानदार लाइफस्टाइल जीने के लिए इंसान क्या-कुछ नहीं करता। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में वो मरते दम तक बस मेहनत ही करता रहता है। हालांकि, चीन के एक शख्स को समझ आ चुका है कि ‘ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है’। उसने शादी को भी ‘टाइम वेस्ट और छलावा’ बता दिया है और घर गृहस्थी बसाने से ज्यादा अकेले गुफा में जिंदगी बिताना पसंद करता है।
ये दिलचस्प कहानी है चीन के सिचुआन प्रांत के मिन हेंगकाई की। उसकी उम्र अभी केवल 35 साल है लेकिन वो पहले ही दुनिया की मोह माया और आगे बढ़ने की रेस से ऊब चुका है। अब उसकी कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
ऐशो-आराम छोड़कर क्यों गुफा में रह रहा ये आदमी?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट की माने तो, मिन हेंगकाई ने एकांत में जीवन गुजारने के लिए अपनी $1,400 प्रति महीने की नौकरी त्याग दी है। वो पहले परिवार का कर्जा चुकाने के लिए हर दिन राइड-हेलिंग ड्राइवर के रूप में काम करता था। रिपोर्ट के अनुसार, उसके ऊपर बैंकों का $42,000 का कर्जा था लेकिन रिश्तेदारों द्वारा उसकी प्रोपर्टी बेचने से वो बुरी तरह टूट गया।
इतना बड़ा झटका लगने के बाद उसने लोन चुकाने की जद्दोजहद को पीछे छोड़ने का बड़ा फैसला किया। मिन हेंगकाई ने अपनी जमीन को बेचकर 50 वर्ग मीटर की गुफा वाला एक छोटा सा प्लॉट खरीद लिया। उसने इस प्लॉट पर खूब मेहनत की और इसे घर बनाने के लिए कथित तौर पर $6,000 लगा दिए।
गुफा में ऐसे भरता है अपना पेट
मिन हेंगकाई अपनी गुफा वाली जिंदगी के बारे में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करता रहता है। उसने बताया कि उसने शादी क्यों नहीं की। उसके मुताबिक, सच्चा प्यार मिलने के चांस बहुत कम हैं और ऐसी दुर्लभ चीज के लिए इतनी मेहनत क्यों करें। उसने फॉलोअर्स संग अपनी दिनचर्या भी साझा की है।
वो रोजाना सुबह करीब 8 बजे उठकर वॉक करता है। वो दिनभर में रीडिंग भी करता है। वो अपने घर के गार्डन में ही सब्जियां उगाकर, उन्हीं से पेट भरता है। वो अपने घर और जमीन की अच्छे से देखभाल करता है और फिर रात को 10 बजे तक सो जाता है। वो अपनी गुफा को "ब्लैक होल" कहता है ताकि खुद को अपनी तुच्छता का अहसास करा सके। वो बेहद जरूरी चीजों पर ही खर्चा करता है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 June 2025 at 13:42 IST