अपडेटेड 21 June 2025 at 22:40 IST
Brazil में 21 यात्रियों से भरे हॉट एयर बैलून में लगी आग, जान बचाने के लिए ऊपर से कूदे लोग- Video
Hot Air Balloon Fire : ब्राजील में एक भयानक हॉट-एयर बैलून हादसे में कम से कम 8 लोगों की जान चली गई। यह घटना शनिवार की सुबह हुई, पायलट सहित बैलून में 21 लोग सवार थे।
Brazil Hot Air Balloon Fire : ब्राजील के दक्षिणी राज्य के सांता कैटरीना (Santa Catarina) क्षेत्र में हॉट एयर बैलून में उड़ान के दौरान आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। 21 यात्रियों से भरे हॉट एयर बैलून में आग लगने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 13 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बैलून की टोकरी में मौजूद रिजर्व टॉर्च से आग शुरू हुई थी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार आसमान में उड़ते समय एक हॉट एयर बैलून में आग लग गई और फिर वह हवा में उड़कर जमीन पर गिर गया। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
यात्रियों ने बैलून से लगाई छलांग
इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें हॉट एयर बैलून को आग से जलते हुए तेजी से नीचे आते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में कुछ यात्रियों को आग से बचने के लिए बैलून से छलांग लगाते हुए भी देखा जा सकता है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों ने अधिकारियों का हवाला देते हुए पुष्टि की है यह घटना शनिवार की सुबह हुई और पायलट सहित बैलून में 21 लोग सवार थे।
हॉट-एयर बैलून आसमान में ही आग का गोला बन गया था। इस दुर्घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोगों ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। स्थानीय गवर्नर जोर्जिन्हो मेलो (Jorginho Mello) ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा- “हम सभी इस शनिवार की सुबह हुई इस घटना से बेहद दुखी हैं। हमारी बचाव टीम पहले से ही मौके पर है।”
ये भी पढे़ं: ईरान ने की न्यूक्लियर हथियार की टेस्टिंग या इजरायल के हमले से हिली धरती? परमाणु ठिकाने के पास आया तगड़ा भूकंप
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 21 June 2025 at 22:32 IST