अपडेटेड 13 August 2024 at 16:47 IST
'सब कहते हैं हम आपके साथ हैं, फिर भी मंदिर जलता है...', बांग्लादेशी हिंदुओं की पीड़ा सुन दहल जाएंगे
Bangladesh: बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षा का आश्वासन दिया।
Bangladesh: बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षा का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि इस दौरान कई अल्पसंख्यक हिंदुओं ने उनके साथ अपनी पीड़ा शेयर की और कहा कि सब कहते हैं हम आपके साथ हैं, फिर भी मंदिर जलता है।
अल्पसंख्यकों का बयान
बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों ने कहा- 'जब भी सरकार बदलती है, सबसे पहले हमारे ऊपर आक्रमण होता है। हम यहां पर अल्पसंख्यक हैं। हमारे पर जब आक्रमण होता है तो हम नहीं समझ पाते हैं कि हमारे साथ ये क्यों हो रहा है। सब हमें कहते हैं, हम आपके साथ हैं, लेकिन मंदिर जलता है, गिरिजाघर जलता है। हिन्दू की दुकान जलाई जाती है, लड़की को अगवा कर लिया जाता है, उनपर कुछ नहीं होता है।
अल्पसंख्यकों ने कहा- 'हम विनिती करके बोलते हैं, हम अल्पसंख्यक हैं, हमारे साथ ऐसा नहीं करिए। हम किसी दल के समर्थन में नहीं हैं, इसमें इससे कुछ लेना-देना नहीं, हम बांग्लादेशी है। हमें सरकार पर विश्वास रखना पड़ेगा, इसके अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं है। यूनुस ने हमें विश्वास दिलाया कि फिर ऐसा ना हो, इसका वो ख्याल रखेंगे।'
शेख हसीना के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
इससे पहले बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 6 अन्य के खिलाफ पिछले महीने हुईं हिंसक झड़पों के दौरान किराने की एक दुकान के मालिक की मौत को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। नौकरी में आरक्षण की विवादास्पद व्यवस्था को लेकर अपनी अवामी लीग नीत सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद पिछले सप्ताह इस्तीफा देकर भारत पहुंची हसीना (76) के खिलाफ दर्ज किया गया यह पहला मामला है। ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के मुताबिक, यह मामला किराने की दुकान के मालिक अबू सईद के शुभचिंतक ने दर्ज कराया है, जिनकी मोहम्मदपुर में आरक्षण आंदोलन के समर्थन में 19 जुलाई को निकाले गए जुलूस के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ेंः जबरदस्ती बनाये गए अप्राकृतिक यौन सबंध पर सजा क्यों नहीं? दिल्ली HC ने सरकार से मांगा जवाब
(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 13 August 2024 at 16:47 IST