अपडेटेड 9 December 2024 at 18:18 IST
Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर बंद होगा हमला? ढाका पहुंच कर विक्रम मिस्री ने उठाया मुद्दा
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा के बीच भारत के विदेश सचिव ढाका पहुंचे। वहां उन्होंने हिंदुओं पर हो रहे हमले समेत अन्य मुद्दों को उठाया।
Bangladesh Hindus Attack: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा के बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ढाका पहुंचे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की। वहां उन्होंने हिंदुओं पर हो रहे हमले समेत अन्य मुद्दों को उठाया।
बांग्लादेश के विदेश सलाहकार से मुलाकात के बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "आज की चर्चाओं ने हम दोनों को (भारत-बांग्लादेश) संबंधों का जायजा लेने का अवसर दिया है। मैं अपने सभी वार्ताकारों के साथ स्पष्ट और रचनात्मक चर्चाओं की सराहना करता हूं... भारत बांग्लादेश के साथ सकारात्मक, रचनात्मक और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध चाहता है।"
'बांग्लादेश के साथ सकारात्मक संबंध चाहता है भारत'
उन्होंने कहा कि हमने हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से उन्हें अवगत कराया। हमने सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर हमलों की खेदजनक घटनाओं पर भी चर्चा की। मैंने इस बात पर जोर दिया कि भारत बांग्लादेश के साथ सकारात्मक, रचनात्मक और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध चाहता है। भारत के विदेश सचिव ने आगे कहा, "मैंने आज बांग्लादेश प्राधिकरण की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा को रेखांकित किया है। मैं आज अपने सभी वार्ताकारों के साथ विचारों का स्पष्ट और रचनात्मक आदान-प्रदान करने के अवसर की सराहना करता हूं।"
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को लेकर भारत में भी सियासत हो रही है। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला से जब बांग्लादेश और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक अलग ही राग अलापा। उन्होंने कहा कि किसी भी देश में अल्पसंख्यकों पर हमले होना निंदनीय बात है ये बहुत ही गलत बात है। हर एक देश में सभी धर्मों के लोगों का सम्मान होना चाहिए। बांग्लादेश तो दूर है यूपी में भी अल्पसंख्यकों के घर तोड़े जा रहे हैं और केंद्र सरकार भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा, 'बांग्लादेश में रही हिंसा के दौरान हिन्दुओं पर हो रहे हमले बहुत ही गलत बात है। यह बहुत गलत है वहां पर दूसरे धर्मों के लोग भी रहते हैं। उन्हें भी दूसरे धर्मों के लोगों का सम्मान करना चाहिए।'
इसे भी पढ़ें: BREAKING: संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास का 3 साल का कार्यकाल होगा खत्म
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 9 December 2024 at 17:15 IST