अपडेटेड 17 May 2025 at 18:34 IST

चिकन खाओ या अंडा, दोनों के दाम 140-150 टका... अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश में क्या से क्या हो गया?

अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश में चिकन खाओ या अंडा, दोनों के दाम 140-150 टका। अर्थशास्त्री यूनुस के देश में ऐसा क्या हुआ?

बांग्लादेश में चिकन और अंडे की कीमत। | Image: AP/Canva

बांग्लादेश में इन दिनों हालात बेहद कराब नजर आ रहे हैं। आलम ये है कि बांग्लादेस में चिकन खाओ या फिर अंडा, दोनों की कीमत आसमान छू रहा है। हालांकि, बांग्लादेश में इस वक्त चिकन फिर भी खाने लायक है, लेकिन अंडे की कीमत तो चिकन से भी ज्यादा है। इसी का असर है कि ढाका के प्रमुख सब्ज़ी मंडियों रामपुरा, मलिबाग, खिलगांव टालतला और शेजुनबागीचा में शुक्रवार सुबह का हालात बदले नजर आ रहे हैं।

ढाका की प्रमुख मंडियों में अंडा 140-145 टका दर्जन है, जबकि ब्रॉयलर चिकन 160-180 टका किलो की कीमत में बिक रहा है। देखते ही देखते एक हफ्ते में अंडों के दाम में 10 टका प्रति दर्जन की बढ़ोतरी हो गई। वहीं ब्रॉयलर चिकन की कीमत में 10 से 20 टका की गिरावट आई। सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही है।

एक हफ्ते पहले ये थी कीमत

बड़े बाजारों में अंडे की कीमत 140 टका दर्जन और मोहल्लों में 145 टका दर्जन है। वहीं एक हफ्ते पहले यह कीमत 130-135 टका थी। ब्रॉयलर चिकन अब 160 से 180 टका प्रति किलो बिक रहा है। पिछले सप्ताह की तुलना में 10-20 टका कम है। आम सब्जियों जैसे कि परवल और ढेंढस की कीमत 40-60 टका किलो है। चिचिंगा, झींगा, करौंदा, उस्ता, बैंगन और बर्बटी की कीमत 50-60 टका है।

2024 की सर्दी में भी बढ़ी थी कीमत

सर्दियों की मांग और बांग्लादेश जैसे देशों को हाल ही में निर्यात बढ़ने के बीच कोलकाता के बाजार में अंडे की कीमतों में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। अंडे का दाम साढ़े छह रुपये से बढ़कर आठ रुपये हो गया।

अंडे के आयात के लिए बांग्लादेश ने किया था भारत का रुख

इससे पहले बांग्लादेश ने बढ़ती कीमत के बीच भारत की ओर रुख किया था। फेडरेशन के महासचिव मदन मोहन से जब यह पूछा गया कि क्या निर्यात बढ़ना भी बाकी कारणों में से एक है। इसपर उनका जवाब था कि मलेशिया और बांग्लादेश ने नवंबर और दिसंबर के लिए मिलाकर पांच करोड़ अंडे का ऑर्डर दिया था, लेकिन दो करोड़ से ज्यादा अंडे निर्यात नहीं किए गए।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में PHD कर रही भारतीय छात्रा प्रिया सक्सेना अब नहीं होगी निर्वासित, ट्रंप के फैसले के बाद फंसा था पेच

 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 May 2025 at 18:34 IST