अपडेटेड 15 February 2024 at 17:05 IST

हीरे की अंगूठी, वैलेंटाइन डे का दिन... ऑस्ट्रेलिया के PM ने ऐसे किया अपने प्यार का इजहार; कर ली सगाई

Australia News: Anthony Albanese ने कहा कि उन्होंने प्यार के इजहार की तारीख व स्थान दोनों की योजना बनाई थी।

ऑस्ट्रेलिया के PM ने ऐसे किया अपने प्यार का इजहार | Image: AP

Australia News: एंथनी अल्बानीज पद पर रहते हुए सगाई करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री बन गये हैं। एंथनी ने बृहस्पतिवार को खुलासा किया कि उनकी साथी ने वैलेंटाइन डे पर उनके प्यार को स्वीकार किया।

अल्बानीज और जोडी हेडन पिछले तीन वर्षों से एक साथ हैं। जोडी एक वित्तीय मामलों की पेशे‍वर हैं। अल्बानीज ने कहा कि एक इतालियन रेस्तरां में रात का खाना खाने के बाद उन्होंने अपने आधिकारिक आवास (जिसे लॉज कहते हैं)के छज्जे पर हेडन से अपने प्यार का इजहार किया।

अल्बानीज ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''उन्होंने (हेडन ने) हां कहा।''

पहला कार्यकाल पूरा कर रहे प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्यार के इजहार की तारीख व स्थान दोनों की योजना बनाई थी और तो और हेडन की हीरे की अंगूठी को डिजाइन करने में भी उन्होंने मदद की लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि ऑस्ट्रेलिया के अगले चुनाव की तारीख तय होने से पहले शादी हो पाएगी या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष अगस्त और अगले साल मई के बीच अगले चुनाव हो सकते हैं।

लॉज के बाहर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अल्बानीज ने कहा, ''इस जानकारी को लोगों के साथ साझा करते हुए बेहत खुशी हो रही है। यह बेहद खास है कि मुझे एक ऐसा साथी मिला, जिसके साथ मैं अपना बाकी का जीवन बिताना चाहता हूं। पिछली रात यहां लॉज में एक बहुत ही शानदार अवसर था। हम इससे अधिक खुशी नहीं हो सकती।''

हेडन ने दोस्तों, परिवार और जनता को बधाई संदेशों के लिए धन्यवाद दिया। हेडन ने कहा, ''यह पल बहुत खास होने के साथ-साथ सुंदर है।''

(Note: AP की इस स्टोरी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

ये भी पढ़ेंः संदेशखाली मामले के बीच ममता को बड़ा झटका, TMC नेता मिमी चक्रवर्ती ने दिया लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफा

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 15 February 2024 at 17:05 IST