अपडेटेड 22 May 2025 at 14:29 IST
BREAKING: भारत में आंधी-तूफान के बीच इस देश में भूकंप के तेज झटके, 6.0 रिक्टर स्केल की तीव्रता से कांप उठी धरती
ग्रीस में भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 तर्ज की गई है।
ग्रीस में भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए हैं। कासोस द्वीप के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, ग्रीस में रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया है।
ग्रीस में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटते महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। सुबह आठ बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। फिलहाल किसी नुकसान की जानकारी नहीं है।
ग्रीस में भूकंप के झटकों से कांपी धरती
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप क्रेते की राजधानी हेराक्लिओन से 82 किलोमीटर (51 मील) उत्तर पूर्व में समुद्र तल से 68 किलोमीटर की गहराई पर आया। अभी तक किसी के घायल होने या किसी प्रकार की क्षति की कोई पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि, आकलन अभी भी जारी है। यह भूकंप एक सप्ताह पहले ग्रीस के दक्षिणी तट से दूर कासोस द्वीप के पास आए 6.1 तीव्रता के समान भूकंप के बाद आया है।
संभावित सुनामी के खतरे की चेतावनी
भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि इसे मध्य इजराइल, मिस्र, लीबिया, तुर्किये और पूरे पूर्वी भूमध्य सागर में महसूस किया गया। वहीं, किसी भी खतरे से निपटने के लिए ग्रीस आपातकालीन प्रबंधन ने भूकंप के बाद संभावित सुनामी के खतरे की चेतावनी जारी कर दी। साथ ही लोगों से तट से तुरंत दूर चले जाने को कहा। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप का केंद्र ग्रीस के फ्राई से नौ मील दक्षिण में स्थित है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 10:05 IST