अपडेटेड 28 June 2025 at 20:22 IST
50 साल की महिला को हुआ बेटे के क्लासमेट से प्यार, लोकलाज की चिंता छोड़ रचाई शादी, जब हुई प्रेग्नेंट तो…
चीन में एक 50 साल की महिला को अपने बेटे के रूसी क्लासमेट डेफू से मोहब्बत हो गई और कपल ने लोक-लाज की चिंता छोड़ शादी रचा ली।
प्यार तो प्यार है जो कभी भी और किसी से भी हो सकता है। ये ना उम्र देखता है और ना ही जात-पात और रिश्ता। कुछ ऐसा ही चीन में भी हुआ जब एक 50 साल की महिला को अपने बेटे के रूसी क्लासमेट डेफू से मोहब्बत हो गई और कपल ने लोक-लाज की चिंता छोड़ शादी रचा ली।
ये कहानी है चीन के ग्वांगझोऊ की रहने वाली महिला की जिसे सोशल मीडिया पर 'सिस्टर शिन' के नाम से जाना जाता है। उसने अपने बेटे के दोस्त से काफी पहले ही शादी रचा ली थी लेकिन अब कपल ने प्रेग्नेंसी की खबर शेयर कर तहलका मचा दिया है।
महिला ने बेटे के क्लासमेट से रचाई शादी
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सिस्टर शिन एक ई-कॉमर्स उद्यमी हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डौयिन (चीनी टिकटॉक) पर भी लगातार अपने पति संग अपनी डेली लाइफ के अपडेट शेयर करती रहती हैं। वो 30 साल की थीं जब उनका तलाक हो गया था और तबसे उन्होंने अपने बेटे और बेटी की परवरिश अकेले ही की है।
उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी छह साल पहले जब महिला के बेटे कैकाई ने लूनर न्यूईयर के डिनर के लिए तीन विदेशी क्लासमेट को न्योता दिया था। उनमें से एक डेफू भी था, जो चीन में कई साल बिताने के बाद फ्लूएंट चीनी बोलता था। सिस्टर शिन की कुकिंग और खातिरदारी से इंप्रेस होकर डेफू ने वहां एक हफ्ते रुकने का फैसला किया। महिला ने बताया कि डेफू उनके टच में रहा और उन्हें गिफ्ट और सरप्राइज भेजता रहता था।
कपल ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
दोनों में 20 साल का अंतर था और दोनों का कल्चर भी अलग था जिसकी वजह से सिस्टर शिन शुरू में उसे रिजेक्ट करती रही। हालांकि, बेटे के प्रोत्साहन से उसने आखिरकार दूसरी बार प्यार को मौका देने का फैसला किया। दोनों ने इस साल की शुरुआत में अपनी शादी रजिस्टर करा दी। अब कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी का भी ऐलान कर दिया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 20:22 IST