अपडेटेड 4 August 2024 at 21:26 IST

गाजा पर हमलों में 18 लोगों की जान गई, इजराइल में चाकू घोंपकर दो की हत्या

इजराइल और हमास के बीच करीब 10 महीने से युद्ध जारी है। हमास नेता इस्माइल हनिया और हिजबुल्ला कमांडर फौद शुकूर के मारे जाने के बाद तनाव बढ़ गया है।

गाजा पर हमलों में 18 लोगों की मौत | Image: PTI

गाजा पर रविवार को इजराइल की ओर से किए गए हमले में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि इजराइल के तेल अवीव के उपनगर में एक फलस्तीनी नागरिक ने दो लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इजराइल और हमास के बीच लगभग 10 महीने से जारी युद्ध तथा बुधवार को तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनिया और मंगलवार को बेरूत में हिजबुल्ला कमांडर फौद शुकूर के मारे जाने के बाद से क्षेत्र में जारी तनाव के युद्ध में बदलने का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि ईरान और उसके सहयोगियों ने इस हमले का करारा जवाब देने की धमकी दी है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कैबिनेट की बैठक में कहा, ‘‘इजराइल कई मोर्चों पर युद्ध कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि देश रक्षा या जवाबी हमले के लिए पूरी तरह तैयार है। जॉर्डन के विदेश मंत्री ईरान की दुर्लभ यात्रा पर हैं, क्योंकि अमेरिका और उसके अरब सहयोगी व्यापक संघर्ष को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। हमास का कहना है कि उसने नए नेता के चयन पर चर्चा शुरू कर दी है।

एक महिला समेत 4 लोगों की मौत 

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ नामक बचाव सेवा और एक निकटवर्ती अस्पताल के अनुसार, फलस्तीनी उग्रवादी द्वारा चाकू से किए गए हमले में 70 वर्षीय एक महिला और 80 वर्षीय एक पुरुष की मौत हो गई तथा दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह हमला एक फलस्तीनी चरमपंथी द्वारा किया गया जिसे मार गिराया गया। बचावकर्मियों ने बताया कि इस हमले में घायल हुए व्यक्ति तीन अलग-अलग स्थानों पर पाए गए जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि हमलावर एक से अधिक थे लेकिन बाद में इस संभावना से इनकार कर दिया गया।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइल द्वारा रविवार को गाजा के अल-अक्सा शहीद अस्पताल परिसर के अंदर विस्थापित लोगों के लिए बने शिविर पर किए गए हमले में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इजराइली सेना ने कहा कि उसने हमले में एक फलस्तीनी चरमपंथी को निशाना बनाया लेकिन वहां और भी धमाके हुए जो इस बात का संकेत देता है कि ‘‘क्षेत्र में हथियार मौजूद थे।’’

इसके अलावा दीर अल-बलाह के पास एक घर पर हमले की अलग घटना में एक बच्ची और उसके माता-पिता की मौत हो गई। मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी गाजा में हुए एक अन्य हमले में एक घर पूरी तरह नष्ट हो गया जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, गाजा शहर में एक वाहन पर हुए हमले में तीन अन्य लोगों की जान चली गई।

ये भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगाने की तैयारी में सरकार, डिफेंस और रेलवे के बाद है सबसे अधिक संपत्ति 
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 August 2024 at 21:26 IST