अपडेटेड 16 March 2025 at 09:37 IST
डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों करा दिया यमन में हवाई हमला, मारे गए 24 लोग; ईरान को भी दे दिया अल्टीमेटम
डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य अभियान की घोषणा की और ईरान को भी इस ग्रुप के साथ संबंध खत्म करने का अल्टीमेटम दिया था।
America Air strikes against Houthi: डोनाल्ड ट्रंप के हाथ जब से दूसरी बार अमेरिकी प्रशासन आया है, राष्ट्रपति पूरे एक्शन में हैं और अपने विरोधियों को कतई नहीं बख्श रहे हैं। इसी क्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिन यमन पर हमला करा दिया, जिसमें 24 लोग मारे गए हैं। अमेरिकी सेना ने शनिवार को यमन में हवाई हमले किए तो अपनी नौसैनिक शक्ति के जरिए भी यमन में एक ठिकाने को निशाना बनाया गया।
असल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक्शन लिया है, जिसके खात्मे की वो कसम खा रहे हैं। ट्रंप ने पिछले दिनों यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य अभियान की घोषणा की थी और ईरान को भी इस ग्रुप के साथ संबंध खत्म करने का अल्टीमेटम दिया था। पिछले दिन जब अमेरिकी सेना ने यमन में हमला किया तो डोनाल्ड ट्रंप खुद इस ऑपरेशन की निगरानी करते दिखे, जिसकी तस्वीरें सामने आईं। रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को अमेरिका ने यमन में हवाई हमले किए, जिसमें 24 लोगों की मौत हुई।
यमन में अमेरिकी हमले की तस्वीरें
यूएस सेंट्रल कमांड ने हमले के समय की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। तस्वीरों में फाइटर जेट को उड़ान भरते, युद्धपोत के जरिए हमला और एक ठिकाने को ध्वस्त करते हुए देखा गया। युद्धपोत से फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी और यमन में खूब तबाही मचाई। एक ठिकाने पर मिसाइल गिरते दिखी, जिससे वहां का पूरा इलाका ध्वस्त हो गया।
अमेरिका ने क्यों यमन में हूतियों को निशाना बनाया?
अमेरिका का ये एक्शन लाल सागर में हूतियों की बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बाद हुआ है। कई बार देखा गया है कि हूतियों ने लाल सागर में कई देशों के मालवाहक जहाजों को निशाना बनाया था। यूएस सेंट्रल कमांड के मुताबिक, सेंटकॉम बलों ने यमन में ईरान समर्थित हौथियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया। 15 मार्च को, सेंट्रल कमांड ने अमेरिकी हितों की रक्षा, दुश्मनों को रोकने और नौवहन की स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए यमन में ईरान समर्थित हूतियों के ठिकानों पर सटीक हमले करने वाले अभियानों की एक श्रृंखला शुरू की।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 16 March 2025 at 09:37 IST