अपडेटेड 1 September 2025 at 16:58 IST
टैरिफ पर झुकने के बजाय PM मोदी ने पुतिन-जिनपिंग संग दिखाया दम तो निकल गई अमेरिका की हेकड़ी, अब विदेश मंत्री रुबियो लगा रहे मरहम
PM Modi and Putin: पीएम मोदी ने कहा कि तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक शानदार बैठक हुई। व्यापार, उर्वरक, अंतरिक्ष, सुरक्षा और संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के उपायों पर चर्चा हुई।
PM Modi and Putin: भारत और रूस के रिश्ते कितने मजबूत हैं, यह एक बार फिर से चीन के तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन के दौरान दिख गया। जी हां, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में बैठक के लिए वार्ता स्थल पहुंचे। इस तस्वीर की दुनिया भर में चर्चा हो रही है। वहीं, पीएम मोदी के साथ रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात को देखते हुए अमेरिका की नींद उड़ गई है। मालूम हो कि रूस से तेल की खरीदारी करने पर अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है। भारत ने टैरिफ को लेकर अमेरिका और ट्रंप के सामने झुकने से मना कर दिया है।
अब भारत के साथ अपने रिश्ते और दोस्ती को साबित करने के लिए भारत में यूएस एंबेसी(US Embassy India) ने एक ट्विट करके लोगों की नजरें अपनी ओर खींचने की कोशिश की है। जी हां, अमेरिकी एंबेसी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक ट्विट करके बताया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है। यह अमेरिका का ट्विट SCO शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात के बाद आया है। यह साफ दिखा रहा है कि भारत और रूस के रिश्तों को लेकर नाराज चल रहे अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप के व्यवहार को अब ठीक करने की कोशिश की जा रही है।
भारत और अमेरिका के बीच स्थायी मित्रता - अमेरिका
भारत में अमेरिकी दूतावास ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल (US Embassy India) से ट्विट करके भारत और यहां के नागरिकों के साथ दोस्ती की बात कही है। ट्विट में लिखा लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है — जो 21वीं सदी का एक निर्णायक रिश्ता है। इस महीने, हम उन लोगों, प्रगति और संभावनाओं पर प्रकाश डाल रहे हैं जो हमें आगे बढ़ा रहे हैं। इनोवेशन और उद्यमिता से लेकर रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों तक, यह हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच की स्थायी मित्रता ही है जो इस यात्रा को ऊर्जा प्रदान करती है।”
वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है, "हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच स्थायी मैत्री हमारे सहयोग का आधार है और यह हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, क्योंकि हम अपने आर्थिक संबंधों की अपार संभावनाओं को साकार करते हैं।"
एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक शानदार बैठक - पीएम मोदी
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई द्विपक्षीय बातचीत के बाद अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी बात लिखी है। उन्होंने कहा है, "तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक शानदार बैठक हुई। व्यापार, उर्वरक, अंतरिक्ष, सुरक्षा और संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के उपायों पर चर्चा हुई। हमने यूक्रेन में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान सहित क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बनी हुई है।"
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 16:57 IST