अपडेटेड 22 April 2025 at 07:10 IST
वक्फ पर मचे घमासान के बीच मुस्लिम देश के दौरे पर जा रहे PM मोदी, क्राउन प्रिंस से होगी खास मुलाकात; क्या उठेगा मुद्दा?
प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा होगी। इससे पहले वह साल 2016 और 2019 में भी सऊदी दौरे पर गए थे।
PM Modi Saudi Arabia visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (22 अप्रैल) से दो दिन के सऊदी अरब के दौरे पर रहेंगे। 22 और 23 अप्रैल को वह क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के न्योते पर सऊदी के दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी का ये दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा और व्यापार को लेकर अहम समझौता होने की संभावना है।
सऊदी अरब जाने से पहले पीएम मोदी ने बीते दिन परिवार संग भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की थीं। प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा होगी। इससे पहले वह साल 2016 और 2019 में भी सऊदी दौरे पर गए थे।
किन मुद्दों पर होगी दोनों के बीच बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे के दौरान क्राउस प्रिंस सलमान से मुलाकात करेंगे। उनके दौरे को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी और क्राउन प्रिंस सलमान की बातचीत के बीच दोनों पक्षों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। इसमें ग्रीन हाइड्रोजन का मामला भी शामिल है। इसके अलावा दोनों के बीच इजराइल-हमास के बीच चल रहे विवाद और यूक्रेन के मुद्दे पर भी बातचीत हो सकती है।
विक्रम मिसरी ने यह भी बताया कि भारत और सऊदी अरब अपने रक्षा सहयोग को और गहरा करने और अपने आर्थिक संबंधों को बढ़ाने की संभावना रखते हैं। वर्तमान में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार करीब 43 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है।
PM मोदी के दौरे को लेकर भारतीयों में खासा उत्साह
पीएम मोदी की यात्रा के लिए सऊदी अरब में मौजूद प्रवासी भारतीयों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जेद्दा में भारतीय उनके स्वागत के लिए तैयार हैं। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक फैक्ट्री का दौरा भी कर सकते हैं, जहां भारतीय कर्मचारी काम कर सकते हैं।
क्या वक्फ कानून को लेकर होगी चर्चा?
यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि पीएम मोदी ऐसे समेय में सऊदी की यात्रा कर रहे हैं, जब देश में वक्फ कानून को लेकर घमासान मचा है। वक्फ बोर्ड में बदलावों का मुस्लिम विरोध कर रहे हैं। ऐसे में क्या क्राउन प्रिंस से मुलाकात के दौरान दोनों वक्फ बिल पर भी चर्चा करेंगे। इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में विक्रम मिसरी ने जवाब देते हुए कहा कि मैंने नहीं देखा है कि सऊदी अरब ने आधिकारिक तौर पर या किसी भी सरकारी विभाग ने इस मुद्दे को उठाया हो। इसको लेकर मैं बहुत आश्वस्त नहीं हूं कि यह मुद्दा दोनों की बातचीत में क्यों आएगा?
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 April 2025 at 07:10 IST