अपडेटेड 30 April 2025 at 15:06 IST
भारत के हमले की आशंका से ही दहशत में पाकिस्तान; बंद कर दिया एयरस्पेस, नौसेना के जहाज भी स्टैंडबाय पर रखे
पहलगाम अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव है। भारत आतंकवाद पर बड़ी कार्रवाई करना चाहता है और पाकिस्तान हिंदुस्तान के हमले के डर से खौफ में है।
Pakistan: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने आतंकवाद का नामोनिशान मिटाने की कसम खाई है। आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान को भी इस बार ठीक से सबक सिखाने की कोशिश है। प्रधानमंत्री मोदी कह चुके हैं कि आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा। इतने भर से पाकिस्तान दहशत में है। अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान ने खौफ के चलते अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है और नौसेना के जहाजों को स्टैंडबाय पर रखा है।
सेना से जुड़े सूत्रों के हवाले से एएनआई ने जानकारी दी कि पाकिस्तानी नौसेना के जहाज, जिनमें उसके फ्रिगेट और पनडुब्बियां भी शामिल हैं, किसी भी संभावित भारतीय गतिविधि के मद्देनजर समुद्र में अपने-अपने बंदरगाहों पर पहले से तैनात हैं। पाकिस्तान एयरफोर्स ने उड़ान संचालन को 50% से अधिक घटा दिया है और सिर्फ जरूरी मिशन ही चलाए जा रहे हैं, ताकि वायुक्षेत्र में भ्रम की स्थिति न बने।
पाकिस्तान के मंत्री घबराए
पाकिस्तान के मंत्री घबराए हुए हैं और भारत पर आरोप मढ़ रहे हैं। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने बुधवार को एक बयान में दावा किया कि उनके पास पक्की खुफिया जानकारी है कि भारत अगले 24–36 घंटे में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने वाला है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- 'पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया सूचना है कि भारत अगले 24–36 घंटे में झूठे और मनगढ़ंत आरोपों के आधार पर पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। भारत का खुद को क्षेत्र में 'जज, ज्यूरी और जल्लाद' मान लेना खतरनाक है और इसे सिरे से खारिज किया जाता है। पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस पीड़ा को अच्छी तरह समझता है। हमने हमेशा आतंकवाद की हर रूप में निंदा की है।'
पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हमला हुआ। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया, जो पहलगाम के पास बैसारन घाटी में घूमने आए थे। आतंकवादियों ने 26 निर्दोष और निहत्थे लोगों को मारा, जिसमें अधिकतर हिंदू थे। दावा किया गया कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को गोली मारी थी। 16 के करीब लोग इस आतंकी हमले में घायल हुए।
इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव है। भारत आतंकवाद पर बड़ी कार्रवाई करना चाहता है और पाकिस्तान हिंदुस्तान के हमले के डर से खौफ में है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 30 April 2025 at 15:06 IST