अपडेटेड 12 October 2025 at 17:46 IST

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात, बॉर्डर पर हो रही ताबड़तोड़ बमबारी; PAK सेना ने जारी किया VIDEO, भारत को लेकर क्या कहा?

बॉर्डर पर पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात नजर आ रहे हैं। अफगान तालिबान ने 58 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है।

बॉर्डर पर पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात नजर आ रहे हैं। अफगान तालिबान ने 58 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है। वहीं, पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी करके 200 अफगान तालिबान लड़ाकों के मारे जाने की बात की है।

शनिवार रात से शुरू हुई ये बमबारी अभी भी जारी है। कई इलाकों में अफगानी पाकिस्तानियों को धूल चटाने में कामयाब रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि अफगानिस्तान से जंग में पाकिस्तान को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।

दूसरी तरफ, पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो जारी करके जंग के हालात दिखाए हैं। आपको बता दें कि अफगानिस्तान पर हमले को लेकर पाकिस्तान कहता आया है कि अफगान तालिबान TTP के लड़ाकों को पनाह दे रहा है और वहीं छुपकर ये लड़ाके पाकिस्तान पर हमला करते हैं।

पाकिस्तान सेना ने बयान में क्या-क्या कहा?

  1. अफगान तालिबान और भारत प्रायोजित फितना अल खवारिज (Fitna-al-Khawarij ) ने कल रात पाक-अफगान सीमा पर पाकिस्तान पर बिना उकसावे के हमला किया।
  2. सीमा पर अफगान पक्ष के 21 ठिकानों पर भी शारीरिक रूप से कब्जा कर लिया गया।
  3. पाकिस्तान के 23 जवानों की इस अपमानजनक कार्रवाई के खिलाफ हमारे प्यारे देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करते हुए मौत हो गई, जबकि 29 सैनिक घायल हैं।
  4. 200 से अधिक तालिबान और संबद्ध आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जबकि घायलों की संख्या बहुत अधिक है।
  5. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ सीमा पर झड़प में 23 लोगों के मारे जाने की बात स्वीकार की और 29 घायलों की भी पुष्टि की।

आपको बता दें कि फितना अल खवारिज (Fitna-al-Khawarij) का नाम पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान यानी TTP के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, फितना अल हिंदुस्तान (Fitna-al-Hindustan) का नाम पाकिस्तान में बलूचिस्तान के आतंकियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

भारत दौरे पर आए मुत्ताकी ने क्या कहा?

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी इस वक्त भारत दौरे पर हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि अगर शांति वार्ता फेल हो जाती है तो अफगानिस्तान के पास पाकिस्तान के खिलाफ अन्य विकल्प मौजूद हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस्लामाबाद में कुछ वर्ग दोनों देशों के बीच संबंधों को खराब करना चाहते हैं।

मुत्ताकी ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पाकिस्तान के बहुसंख्यक लोग शांतिप्रिय हैं और अफगानिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। हमें पाकिस्तानी नागरिकों से कोई समस्या नहीं है। पाकिस्तान में एक वर्ग तनाव पैदा कर रहा है। अफगानिस्तान अपनी सीमाओं और अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेगा, और इसीलिए उसने पाकिस्तान की ओर से की गई कार्रवाई का तुरंत जवाब दिया। हमने कल रात अपने सैन्य लक्ष्य हासिल कर लिए, और हमारे मित्र कतर और सऊदी अरब ने भी कहा है कि यह संघर्ष समाप्त होना चाहिए, इसलिए हमने इसे अपनी ओर से फिलहाल रोक दिया है। स्थिति अब नियंत्रण में है।"

उन्होंने आगे कहा, "हम सिर्फ अच्छे रिश्ते और शांति चाहते हैं। जब कोई हमारे आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश करता है, तो सभी नागरिक, सरकार के मुखिया, उलेमा और सभी धार्मिक नेता देश के हित में लड़ने के लिए एकजुट हो जाते हैं। अफगानिस्तान 40 सालों से संघर्ष में है। अफगानिस्तान आखिरकार आजाद हो गया है और शांति के लिए काम कर रहा है। अगर पाकिस्तान अच्छे रिश्ते और शांति नहीं चाहता है, तो अफगानिस्तान के पास दूसरे विकल्प भी हैं।"

ये भी पढ़ेंः 'लड़की को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए', गैंगरेप पर ममता का शर्मनाक बयान

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 12 October 2025 at 17:46 IST