अपडेटेड 30 December 2025 at 09:22 IST
Pakistan: TTP के निशाने पर पाकिस्तानी सेना, खैबर पख्तूनख्वा में एक बाद एक किए 9 हमले; ऑपरेशन अल खंदक जारी
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा में ऑपरेशन अल खंदक जारी है। इसके तहत पाक आर्मी को निशाना बनाया जा रहा है। खैबर पख्तूनख्वा में TTP ने सुरक्षा बलों पर 9 हमले किए। ये हमले अलग-अलग जिलों में किए गए।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। पाक आर्मी को निशाना बनाकर TTP लगातार हमले कर रही है। खैबर पख्तूनख्वा में TTP के भीषण हमलों से पाकिस्तान में कोहराम मच गया है। TTP ने खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों पर 9 हमले किए हैं।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा में ऑपरेशन अल खंदक जारी है। इसके तहत पाक आर्मी को निशाना बनाया जा रहा है। सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा में TTP ने सुरक्षा बलों पर 9 हमले किए। ये हमले 5 अलग-अलग जिलों में किए गए हैं।
खैबर पख्तूनख्वा के पांच जिलों में नौ हमले
TTP ने खैबर पख्तूनख्वा के पांच जिलों में नौ हमले किए हैं। टैंक जिले में तीन हमलों की खबर है तो खैबर और उत्तरी वजीरिस्तान जिलों में दो-दो हमलों का दावा किया गया है। करक और बाजौर जिलों में भी एक-एक हमले किए गए हैं। TTP ने इस हमले में 5 पाक आर्मी जवान को मारने का दावा किया है। ये हमले TTP के ऑपरेशन अल खंदक के तहत किए गए हैं।
TTP के निशाने पर पाकिस्तानी सेना
टीटीपी के निशाने पर सेना पहले से थी, लेकिन बीते दिनों अफगान-पाक के रिश्तों में आई तल्खी के बाद इस दुश्मनी को और भी बढ़ा दिया है। बीते दिनों टीटीपी की ओर से यह भी ऐलान किया गया कि पाक सेना को हराने के लिए अपनी खुद की सेना खड़े करेंगे।
करक और उत्तरी वजीरिस्तान में भी हमला
खुफिया सूत्रों ने दावा किया है कि आनेवाले दिनों में पाक सेना पर हमले दोगुना तेज हो सकते हैं। 26 दिसंबर को करक और उत्तरी वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सैनिकों को घेरकर TTP ने गोली मारी थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था। टीटीपी ने अपनी विस्तारवादी योजनाओं में सबसे ऊपर प्रोपेगैंडा विंग को मजबूत करने का लक्ष्य रखा है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 December 2025 at 07:51 IST