अपडेटेड 20 July 2025 at 07:15 IST

'सबूत दिखाओ, पहलगाम हमले के लिए TRF जिम्मेदार', आतंकी संगठन को मिला PAK के विदेश मंत्री इशाक डार का खुला समर्थन

Pakistan news: एक ओर जहां द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को अमेरिका ने आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। उसी TRF को पाकिस्तान में खुला समर्थन मिलता आया है। विदेश मंत्री इशाक डार ने पहलगाम हमले में TRF की भूमिका होने के सबूत मांगे हैं।

Pakistan's Foreign Minister Ishaq Dar | Image: AP

Pakistan Support TRF: अमेरिका के एक फैसले से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। हाल ही में यूएस ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया, जिससे आतंकियों को पनाह देने वाले मुल्क को मिर्ची लग गई। इतना ही नहीं अब तो वो खुलकर इस आतंकी संगठन के सपोर्ट में उतर आया है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में TRF का बचाव किया है और पहलगाम आतंकी हमले में उसका हाथ होने के सबूत मांग लिए।

पाकिस्तान की संसद में इशाक डार ने कहा कि सबूत दो, TRF ने पहलगाम आतंकी हमला किया है। इस दौरान वे ये भी मानते नजर आए कि UNSC के उस बयान जिसमें पहलगाम हमले की निंदा की गई, उससे TRF का नाम हटवाने के लिए दखल दिया था।

‘TRF का नाम जोड़ने का विरोध किया’

इशाक डार ने कहा, "UNSC के बयान में हमने TRF का नाम जोड़ने का विरोध किया। कई देशों से हमें कॉल लाए, लेकिन हम नहीं माने। अंत में TRF का नाम बयान से हटाया गया। हमारी जीत हुई।"

उन्होंने आगे यह भी कहा कि TRF को हम गैरकानूनी संगठन नहीं मानते। हमले (पहलगाम अटैक) के लिए TRF जिम्मेदार है, हमें सबूत दो। जब तक TRF खुद जिम्मेदारी नहीं लेता, हम उसे दोषी नहीं मानेंगे।" दूसरी ओर TRF खुद सार्वजनिक रूप से पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ले चुका है। वहीं, अमेरिका और भारत की खुफिया एजेंसियों ने लश्कर-ए-तैयबा से इसके संबंध की पुष्टि भी की है।

TRF पर अमेरिका का एक्शन

हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने TRF को एक विदेशी आतंकवादी संगठन और एक विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित करने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "TRF, जो लश्कर का फ्रंट संगठन है, उसने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली। साल 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद ये भारत में हुआ सबसे घातक नागरिकों पर हमला था।"

चीन ने भी दिखाया पाकिस्तान को आईना

इतना ही नहीं पाकिस्तान के सबसे खास दोस्त कहे जाने वाला चीन भी अमेरिका के पक्ष में खड़ा हो गया। चीन के विदेश मंत्रालय ने न सिर्फ 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, बल्कि TRF पर अमेरिकी कार्रवाई का भी समर्थन करते हुए कहा, "चीन हर प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है और क्षेत्रीय शांति के लिए आतंकवाद-रोधी सहयोग को आवश्यक मानता है।"

यह भी पढ़ें: चीन दुनिया के लिए फिर बनने जा रहा बड़ी मुसीबत, ब्रह्मपुत्र नदी पर बना रहा 'वाटर बम', ड्रैगन की इस करतूत से भारत को खतरा?


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 July 2025 at 07:13 IST