अपडेटेड 23 July 2025 at 13:13 IST
अपनी ही मिसाइल से राख हो सकता था Pakistan का पूरा इलाका, न्यूक्लियर फैसिलिटी के पास फटकर गिरी शाहीन-3, अब हो रही फजीहत
पाकिस्तान से अपनी मिसाइलें भी नहीं संभलती है और मुकाबला भारत से करता है। इसका सबूत पूरी दुनिया ने देखा। टेस्टिंग के दौरान शाहीन-3 फैल हो गई है और धमाके के साथ न्यूक्लियर फैसिलिटी के पास जाकर गिर गई।
पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी इंटरनेशनल बेइज्जती करा डाली है। इस बार तो ऐसा काम किया है कि पूरे पाकिस्तान में तबाही होते-होते बची है। जो पाकिस्तान अपने हथियारों की तुलना भारत से करता है, उसकी सच्चाई क्या है वो दुनिया के सामने आ गई है। रूटीन टेस्टिंग के दौरान शाहीन-3 बैलिस्टिक मिसाइल एक परमाणु तंत्र के पास जाकर गिर गई और एक तेज धमाके के साथ फट गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
पाकिस्तान से अपनी मिसाइलें भी नहीं संभलती है और मुकाबला भारत से करता है। PAK सेना अपनी शाहीन -3 मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का रूटीन टेस्ट कर रहा थी। ये मिसाइल परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है, मगर टेस्टिंग के दौरान यह बुरी तरह फैल हो गई। मिसाइल निशाना चूक गई और दिशा भटकते हुए बलूचिस्तान प्रांत के अशांत इलाके डेरा बुगती में फटकर गिर गई।
नगारिक बस्तियों के बेहद करीब जा गिरी मिसाइल
इसका मलबा बलूचिस्तान के डेरा बुगटी जिले में भी जा गिरी जो नगारिक बस्तियों के बेहद करीब था। मिसाइल बलूचिस्तान के डेरा गाजी खान क्षेत्र से दागी गई थी। हालांकि, पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस की ओर से अब तक घटना पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन चश्मदीदों ने इसकी तस्वीरों और वीडियो शेयर किया है। बलूचिस्तान के एक पत्रकार ने भी X अकाउंट @miryar_baloch पर भी हादसे का वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तान सेना की ओर से पहले मामले को दबाने की कोशिश की गई। दरअसल, जो धमाका हुआ था वो इतना तेज था कि करीब 50 किलोमीटर के दायरे तक सुनाई दिया। ब्लूचिस्तान के अशांत इलाकों और खैबर पख्तूनख्वाह तक आवाज जाने के बाद हड़कंप मच गई। लोगों घरों से बाहर निकल गए। सेना ने आनन-फानन में पूरे इलाके में इंटरनेट ब्लॉक कर दिया और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई।
शाहीन-3 से राख होते-होते बचा Pakistan
मगर सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गई, जिसके बाद ये बात पूरी तरह फैल गई। रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान नाम के संगठन ने भी इस टेस्ट की कड़े शब्दों में निंदा की है और आरोप लगाया है कि बलूचिस्तान के नागरिकों की जान खतरे में डाली। अगर मिसाइल थोड़ा भी रास्ते से भटक जाती, तो इससे बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हो सकते थे और संपत्ति को भारी नुकसान हो सकता था।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 July 2025 at 12:44 IST