अपडेटेड 26 July 2025 at 23:30 IST

पाकिस्तान में एक और टिकटॉक स्टार की हत्या, घर में मिली सुमीरा राजपूत की लाश; बेटी का आरोप- जबरन शादी के दबाव में हुआ मर्डर

पाकिस्तानी टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर सुमीरा राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। टिकटॉकर सुमीरा की लाश सिंध के घोटकी जिले के बागो इलाके स्थित अपने घर में मिली है।

पाकिस्तान में एक और टिकटॉक स्टार की हत्या, घर में मिली सुमीरा राजपूत की लाश; बेटी का आरोप- जबरन शादी के दबाव में हुआ मर्डर | Image: X

पाकिस्तानी टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर सुमीरा राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। टिकटॉकर सुमीरा की लाश सिंध के घोटकी जिले के बागो इलाके स्थित अपने घर में मिली है। शुरुआती रिपोर्ट में ये जानकारी मिली है कि उन्हें कुछ लोगों ने जहर देकर मारा है, जो कथित तौर पर उन पर जबरन शादी का दबाव बना रहे थे। यह घटना न केवल एक व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा और सोशल मीडिया प्रभावशालियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुमीरा की बेटी, जो खुद एक टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर है, ने दावा किया कि उसकी मां को जहर देने के लिए जहरीली गोलियां दी गईं। इस मामले ने सोशल मीडिया पर व्यापक आक्रोश पैदा किया है और देश में महिलाओं के प्रति हिंसा के मुद्दे को फिर से उजागर किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अभी तक मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। 

सना यूसुफ की भी हुई थी हत्या

बता दें कि पाकिस्तान में टिकटॉक स्टार की हत्या होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 17 वर्षीय सना यूसुफ की उसके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गौरतलब है कि सना यूसुफ की हत्या करने वाले आरोपी ने घटना से कुछ समय पहले ही उसे परेशान किया था।

टिकटॉक छोड़ने से मना करने पर लड़की की हत्या

बता दें कि क्वेटा में जनवरी में 15 वर्षीय हीरा नाम की लड़की की उसके पिता और मामा ने हत्या कर दी। दरअसल, हीरा ने टिकटॉक छोड़ने से इनकार कर दिया। इससे दोनों उससे खफा हो गए और उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दोनों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया था।

इसे भी पढ़ें- हैवानियत से कांपा बिहार! होमगार्ड भर्ती में दौड़ने के दौरान बेहाश हुई महिला, अस्‍पातल ले जाते समय एंबुलेंस में हुआ गैंगरेप

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 26 July 2025 at 23:30 IST