अपडेटेड 17 January 2024 at 14:34 IST

'अंजाम बुरा होगा...', आतंकी ठिकाने पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' से बौखलाया पाकिस्तान, ईरान को दे दी चेतावनी

Pakistan News: Iran ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर हमला किया है, जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है।

पाकिस्तान ने ईरान को चेतावनी दी | Image: AP

Pakistan News: ईरान ने मंगलवार, 16 जनवरी को पाकिस्तान पर बड़ा मिसाइल हमला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रोन ने पाकिस्तान में बलूची समूह 'जैश-अल-अदल' के मुख्यालय को निशाना बनाया और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आने लगी। पाकिस्तान ने ईरान को चेतावनी दे दी कि इस हमले का अंजाम बहुत बुरा हो सकता है।

स्टोरी की खास बातें

  • मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच पाकिस्तान पर बड़ा हमला
  • पाकिस्तान के बलूचिस्तान में थे ये आतंकी ठिकाने
  • पाकिस्तान ने दे दी ईरान को चेतावनी

पाकिस्तान ने दी ईरान को धमकी

ईरानी मीडिया के अनुसार, यह हमला ईरान के विशिष्ट रिवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा इराक और सीरिया में हमला करने के एक दिन बाद किया गया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यह हमला किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

दावा किया जा रहा है कि 2012 में गठित इस आतंकवादी समूह को तेहरान द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया गया था। कथित तौर पर समूह ने पिछले कुछ वर्षों में ईरानी सुरक्षा बलों पर कई हमले किए हैं। आपको बता दें कि इस हमले ने संभावित रूप से मिडिल ईस्ट में तनाव को और अधिक बढ़ा दिया है, जो पहले से ही गाजा पट्टी में इजरायल-हमास युद्ध से परेशान है।

पाकिस्तान ने अपने बयान में क्या कहा

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि इस हमले को लेकर तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के संबंधित वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष पहले ही कड़ा विरोध दर्ज कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान की संप्रभुता के इस घोर उल्लंघन की हमारी कड़ी निंदा करने के लिए ईरानी प्रभारी को विदेश मंत्रालय में बुलाया गया है। पाकिस्तान ने कहा है कि इस हमले के परिणामों की जिम्मेदारी पूरी तरह से ईरान की होगी।

ये भी पढ़ेंः सऊदी के साथ 'दोस्ती', आतंकी संगठनों की मेजबानी... किस वजह से ईरान ने किया पाकिस्तान पर हमला?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 January 2024 at 08:50 IST