अपडेटेड 2 August 2025 at 21:27 IST
पाकिस्तान में आतंक की जद में आई मासूमियत... जिस खिलौने से खेल रहे थे बच्चे, उसी में विस्फोट; मच गई चीख पुकार
Pakistan News: एक मोर्टाल शेल में उस वक्त विस्फोट हो गया, जब कुछ बच्चे उसे खिलौना समझकर उसके साथ खेल रहे थे।
Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) में 'आतंक का गढ़' एक बार फिर सिसकियों से तड़प उठा। एक मोर्टाल शेल में उस वक्त विस्फोट हो गया, जब कुछ बच्चे उसे खिलौना समझकर उसके साथ खेल रहे थे। इस हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि खेतों में खेलते वक्त बच्चों को एक पुराना मोर्टार शेल मिला था। उन्होंने उसे उठा लिया और खिलौना समझकर घर ले गए। घर में कुछ और बच्चों के साथ खेलते वक्त मोर्टार शेल में अचानक ब्लास्ट हो गया।
लक्की मरवत जिले की घटना
यह घटना खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत जिले की बताई जा रही है। बच्चे और महिलाएं एक ही परिवार के थे। इस घटना के बाद पूरे जिले में मातम फैल गया। वहीं, बन्नू क्षेत्र के पुलिस प्रवक्ता ने पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए इस घटना की पूरी जानकारी दी। प्रवक्ता आमिर खान ने बताया कि बच्चे मोर्टार शेल को खिलौना समझकर अपने गांव सोरबंद ले गए थे। घटना के बाद घायलों को खलीफा गुल नवाज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके बाद बन्नू क्षेत्र के पुलिस अधिकारी सज्जाद खान ने अस्पताल का दौरा किया और घायलों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया है और इस हादसे की जांच की जा रही है।
पाकिस्तान अपने ही आतंक में घिरा
पाकिस्तान में लंबे समय से आतंक के सरगनाओं को छुपाए जाने की खबरें आती रही हैं। अब वही पाकिस्तान खुद ही आतंक का केंद्र बन चुका है। बलूचिस्तान और टीटीपी ने भी पाकिस्तान की सरकार के नाक में दम कर रखा है। इससे पहले अक्तूबर 2023 में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जिसमें हथगोला फटने से एक बच्चे की मौत हो गई थी।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 21:27 IST