अपडेटेड 4 December 2025 at 23:36 IST

आसिम मुनीर को मिला 'तानाशाह का ताज', देश के पहले CDF बने; अब 5 साल तक करेंगे पाकिस्तान पर राज, राष्ट्रपति से भी ज्यादा पावरफुल होंगे!

Asim Munir First CDF Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान ने आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेन्स फोर्सेज (CDF) नियुक्त कर दिया है। अब 5 साल तक पाकिस्तान पर करेंगे राज।

आसिम मुनीर को मिला 'तानाशाह का ताज', देश के पहले CDF बने | Image: X

Asim Munir First Chief of Defence Forces Pakistan: पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेन्स (CDF) नियुक्त कर दिया गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार (4 दिसंबर) सैन्य संरचना में बदलाव करते हुए मुनीर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। पाक सरकार ने साथ ही उन्हें सेना प्रमुख के पद पर भी बने रहने की भी पुष्टि की।

आसिम मुनीर की नियुक्ति के बाद अब वो देश के पहले CDF बन गए हैं। मुनीर अब पाक की तीनों सेनाओं की कमान के सबसे शीर्ष पर विराजमान होंगे। इस नियुक्ति के बाद मुनीर 5 सालों तक दोनों पदों पर एक साथ जिम्मेदारी संभालेंगे, जो उनकी ताकत में और भी इजाफा करेगा।

पाकिस्तान की सैन्य संरचना में बड़ा उलटफेर

यह फैसला तब लिया गया है जब पाकिस्तान की राजनीति और सेना के बीच पिछले कुछ समय से लगातार उलटफेर देखा जा रहा था। इस्लामाबाद में लंबे समय से यह उलटफेर चल रहा था कि मुनीर को कब CDF का पद दिया जाए। हालांकि, कुछ दिन पहले ही पाक रक्षा मंत्री ने इसका संकेत दिया था कि प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

आसिफ अली जरदारी ने दी मंजूरी

खबरों के अनुसार मुनीर को CDF बनाने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को नियुक्ति पत्र भेजा था, जिसे गुरुवार (4 दिसंबर) को मंजूरी दे दी। मंजूरी मिलते ही सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अगले 5 सालों तक चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) पद पर बने रहेंगे। 

संविधान में संशोधन कर बनाया गया CDF

गौरतलब है कि हाल में ही पाकिस्तान सरकार ने 27वें संविधान संशोधन के जरिए से CDF पद बनाया गया था। नए संशोधन के द्वारा कहा गया कि चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज ही अब तीनों सेनाओं के साथ-साथ नेशनल स्ट्रैटेजिक कमांड पर कंट्रोल का पद संभालेंगे। यह बदलाव पाकिस्तानी सेना में महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस पद के मिलने से मुनीर राष्ट्रपति से भी ज्यादा पावरफुल हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Putin India Visit: पुतिन के भारत पहुंचते ही रूस के विदेश मंत्रालय का अनोखा पोस्ट, हैशटैग के साथ लिखा- DruzhbaDosti; जानिए क्या हैं इसके मायने
 

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 4 December 2025 at 23:36 IST