अपडेटेड 18 July 2025 at 08:15 IST

Pakistan: हाथ में माइक और गर्दन तक पानी... जब लाइव रिपोर्टिंग करते समय बह गया पत्रकार! वीडियो ने खड़े किए रोंगटे

एक पाकिस्तानी पत्रकार के बाढ़ की लाइव कवरेज का वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।

Pakistan | Image: X

Pakistan Flood: पाकिस्तान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। भारी बारिश से पाक में कई नदियां, नाले और बांध उफान पर हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर बाढ़ की रिपोर्टिंग कर रहे एक पाकिस्तानी पत्रकार का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि रावलपिंडी के चहान डैम के पास बाढ़ की रिपोर्टिंग कर रहा एक पत्रकार तेज बहाव में बह गया। वीडियो में रिपोर्टर गर्दन तक पानी में डूबा नजर आ रहा है। रिपोर्ट बिल्कुल उसी हालत में लाइव कवरेज करते देखा गया। इसी दौरान पानी का बहाव इतनी तेजी से बढ़ा कि वो खुद भी कथिततौर पर बहने लगा।

हाथ में माइक और गर्दन तक पानी... 

इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को अल अरबिया इंग्लिश ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है। इसमें रिपोर्टर हाथ में माइक लिए नजर आ रहा है। हालांकि उसका पूरा शरीर बाढ़ के पानी में है और सिर्फ गर्दन ही दिखाई दे रही है। बाढ़ की हो रही लाइव कवरेज में रिपोर्टर का सिर्फ सिर और माइक पकड़े हाथ दिख रहा है।

धीरे-धीरे बहने लगा पत्रकार 

वीडियो में आगे देखा गया कि रिपोर्टिंग के दौरान अचानक पानी का बहाव इतना बढ़ा कि पत्रकार धीरे-धीरे बहने लगा। इस नजारे ने हर किसी को हैरान-परेशान कर दिया है। जहां कई लोग पत्रकार के जज्बे और हिम्मत की सराहना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग जान को खतरे में डालने पर सवाल खड़े कर रहे हैं। खैर, ये पत्रकार किस चैनल के लिए काम करता है इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

वीडियो ने खड़े किए रोंगटे

अल अरबिया इंग्लिश ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक पाकिस्तानी पत्रकार गर्दन तक गहरे पानी में बाढ़ की कवरेज करते समय लाइव कवरेज के दौरान तेज बहाव में बह गया।' करीब 2 मिनट के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा जा चुका है। पाकिस्तान में कुदरत के बरप रहे कहर ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।

पाक में कुदरत का बरप रहा कहर

पाकिस्तान में 26 जून से लगातार बारिश हो रही है। जानकारी के अनुसार, बारिश और बाढ़ के कारण लगभग 116 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस आपदा से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़ें: पाक समर्थित TRF आतंकवादी संगठन घोषित, पहलगाम हमले की ली थी जिम्मेदारी

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 08:15 IST