अपडेटेड 28 February 2025 at 17:14 IST
BREAKING: रमजान से पहले दहला पाकिस्तान, नमाज के दौरान धमाका; तालिबान लीडर हक्कानी के बेटे समेत 5 की मौत, कई घायल
इस धमाके में तालिबान प्रमुख के बेटे सहित 5 लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं 20 लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है।
Suicide Bomb Terror Attack In Pakistan : रमजान से पहले पाकिस्तान में एक बड़ा बम धमाका हुआ है। ये धमाका एक फिदायिन हमलावर ने किया। इस धमाके में तालिबान प्रमुख के बेटे सहित 5 लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं 20 लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है। धमाका इतना जोरदार था कि वहां पर अचानक से कोहराम मच गया। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। शुक्रवार की नमाज अदा करने के बहाने एक फिदायीन हमलावर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशहरा शहर के पास अखोरा खट्टक इलाके की दारुल उलूम हक्कानिया की मस्जिद के में नमाज अदा करने के लिए घुसा और वहीं पर उसने अपने आप को बम से धमाका कर उड़ा दिया।
इस आत्मघाती विस्फोट में वहां मौजूद 5 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। मारे गए लोगों में तालिबान प्रमुख का बेटा हामिद उल हक हक्कानी भी मारा गया। आईएएनएस न्यूज एजेंसी के मुताबिक आत्मघाती हमलावर शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिद के मुख्य हॉल में मौजूद था और नमाज खत्म होते ही उसने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। धमाके के बाद न्यूज एजेंसी ने अखोरा खट्टक के स्थानीय लोगों इस धमाके के बारे में बातचीत की तो उन लोगों ने बताया कि इस धमाके में अभी तक कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 20 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। धमाके में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि जब धमाका हुआ तो बड़ी तादात में लोग मस्जिद में नमाज के लिए आए हुए थे।
धमाके के पीछे की बड़ी बातें
- पाकिस्तान के खैबर खैबर पख्तूनख्वा के नौशेरा में मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान फिदायीन हमला
- दारूल उलूम हक्कानी मदरसे में फिदायीन हमले से मौलाना हामिद उल हक हक्कानी की मौत
- हामिद उल हक हक्कानी पाकिस्तान में हक्कानिया मदरसे के प्रमुख थे हमलावर ने उन्हें निशाने पर रख कर किया धमाका
- हक्कानी आए दिन भारत विरोधी बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते थे
- हक्कानी के पिता को भी इसी तरह से उनके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
- पाकिस्तानी तालिबान के जनक कहे जाने वाले मौलाना समी-उल हक का बेटा था हक्कानी
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) जुल्फिकार हमीद ने बताया, 'इस धमाके में अब तक कम से कम 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ' वहीं अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि अस्पताल में लाए गए अधिकांश घायलों की हालत गंभीर है।
पिता के बाद बेटे को भी मिली वैसी ही मौत
आतंकवादी समूह तालिबान के मुखिया के तौर पर पहचाने जाने वाले पाकिस्तानी मौलवी मौलाना समी-उल-हक की भी इसी तरह से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। समी-उल-हक को पाकिस्तान में रावलपिंडी के गैरीसन शहर में मारा गया था। 82 वर्षीय हक पाकिस्तान और अफगानिस्तान में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के तौर पर जाने जाते थे। अफगान सीमा के मुख्य मोटरमार्ग से दूर एक धूल भरे पाकिस्तानी शहर में स्थित, उनका दारुल उलूम हक्कानिया विश्वविद्यालय 1990 के दशक में तालिबान के लिए लांचिंग पैड था और अभी भी अक्सर इसे इस्लामी आतंकवादियों के लिए इनक्यूबेटर के रूप में वर्णित किया जाता है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 28 February 2025 at 16:52 IST