अपडेटेड 12 March 2025 at 11:17 IST

Pakistan Train Hijack: पथरीले पहाड़, सुरंग में खड़ी ट्रेन, मोबाइल नेटवर्क गायब...पाकिस्तानी आर्मी के लिए मुश्किल है ऑपरेशन

हाईजैक की गई ट्रेन बोलन दर्रे में खड़ी है। पूरा इलाका पहाड़ियों और सुरंगों से घिरा है। इसके चलते यहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है।

Pakistan Train Hijack | Image: META AI (Representative)

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक हुए 19 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है। बंधकों को BLA लड़ाकों के चुंगल से छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी सेना ऑपरेशन चला रही है। अबतक सभी बंधकों को नहीं छुड़ाया जा सका है। इसके पीछे वजह क्या है? आखिर इस ऑपरेशन में पाक आर्मी किन मुश्किलों का सामना कर रही है?  

बलूच लिबरेशन आर्मी ने जिस जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया, उसने 500 यात्री सवार थे, जिसमें कई पाकिस्तानी सेना के जवान भी मौजूद हैं। करीब 214 लोगों को बंधक बनाया गया, जिसमें से 104 लोगों को छुड़ाने की जानकारी है। वहीं, BLA ने 30 पाकिस्तानी जवानों को मारने का दावा भी किया।

BLA ने उठाया इस चीज का फायदा

बलूच लिबरेशन आर्मी ने पूरी प्लानिंग के साथ ट्रेन को हाईजैक किया। जिस जगह ट्रेन की हाईजैक किया गया वो पहाड़ी  इलाका है और ट्रेन को सुंरगों से होकर गुजरना पड़ता है। यहां पर करीब 17 सुरंगें हैं। सुरंगों के चलते वहां ट्रेन की स्पीड कम हो जाती है, जिसका फायदा उठाते हुए ही वहां BLA ने ट्रेन पर हमला किया।

पहाड़ियों और सुरंगों से घिरा है इलाका

बताया जा रहा है कि हाईजैक की गई ट्रेन बोलन दर्रे में खड़ी है। पूरा इलाका पहाड़ियों और सुरंगों से घिरा है। इसके चलते यहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है। रास्ता ऐसा ऊबड़-खाबड़ है कि वहां साइकिल सवार का भी पहुंचना मुश्किल है। इस वजह से ही पाकिस्तानी सेना को ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।

ट्रेन को हाईजैक करने के बाद 214 यात्रियों को बंधक बनाया गया था। इनमें से अबतक 104 लोगों को छुड़ाने का दावा किया जा रहा है। BLA का दावा है कि उसने इस दौरान 30 पाकिस्तानी जवानों को मार दिया। वहीं, पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अबतक 16 आतंकवादियों ढेर हुए है।

48 घंटों का अल्टीमेटम

इसके साथ ही बीएलए ने पाकिस्तान को 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दे दिया है। उनकी मांग है कि सभी बलूच राजनीतिक बंदियों, जबरन गायब किए गए व्यक्तियों और नेशनल रेजिस्टेंस एक्टिविस्ट की बिना शर्त रिहाई हो। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ये मांगे पूरी नहीं हुई या फिर पाकिस्तान ने सैन्य कार्रवाई की कोशिश की तो सभी कैदियों को मार दिया जाएगा और ट्रेन को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा। BLA ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि ये उनकी आखिरी और न बदलने वाली घोषणा है।

यह भी पढ़ें: Pakistan Train Hijack: जोरदार धमाका हुआ, सब चिल्लाए और फिर... BLA के चंगुल से छुड़ाए गए बंधकों ने बयां किया खौफनाक मंजर

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 11:17 IST