अपडेटेड 29 November 2025 at 00:33 IST
'पाकिस्तान में तानाशाही का काला साया, Shehbaz Sharif मुनीर के सामने नतमस्तक', इमरान खान की बहन नौरीन खान ने खोली पोल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन नौरीन खान ने रिपब्लिक को दिए Exclusive Interview में शहबाज शरीफ सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि जेल प्रशासन जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रहा है। साथ ही, उन्होंने सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान में सिविलियन शासन की कमी और डिक्टेटरशिप का आरोप लगाया।
Pakistan News : रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पिछले करीब 3 हफ्ते से उनके परिवार के साथ मुलाकात नहीं हुई है। इमरान खान की बहन नौरीन खान ने रिपब्लिक को दिए Exclusive Interview में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। नौरीन ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए, साथ ही देश की मौजूदा सत्ता व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए।
रिपब्लिक से बात करते हुए नौरीन खान ने सबसे पहले परिवार की चिंता जाहिर की। उन्होंने बताया कि जेल से इमरान के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं साझा की जा रही। इमरान खान की कैद अब सिर्फ एक कानूनी मामला नहीं रह गया है, बल्कि यह एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा लगता है। उनका कहना है कि "हमसे किसी ने संपर्क नहीं किया, न ही कोई अपडेट दिया। बस इतना कहा जाता है कि वे ठीक हैं, लेकिन कोई बातचीत नहीं होती।"
जेल मैनुअल का उल्लंघन
नौरीन खान का यह बयान तब आया जब परिवार को कई हफ्तों से मुलाकात की अनुमति नहीं मिल रही। जेल मैनुअल के अनुसार, हर हफ्ते कैदियों से मिलने का प्रावधान है, लेकिन इमरान के मामले में यह नियम बार-बार तोड़ा जा रहा है। नौरीन ने कहा- "पहले तीन हफ्ते कोई मुलाकात नहीं हुई और अब यह दूसरा मौका है जब हमें रोका जा रहा है। यह पूरी तरह जेल नियमों के खिलाफ है।"
कैसी है इमरान खान की सेहत?
इंटरव्यू में नौरीन ने साफ शब्दों में कहा कि इमरान खान के साथ कोई शारीरिक हिंसा की हिम्मत किसी की नहीं है। नौरीन ने जेल के अंदर की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि "आखिरी बार जब हमारी मुलाकात हुई थी, तब वे पूरी तरह स्वस्थ और मजबूत दिखे। कोई बदसलूकी का निशान भी नहीं था। लेकिन मुलाकातों के दौरान यह अनिश्चित रहता है कि कौन मिल पाएगा और कौन नहीं। वे (सरकार) हर संभव तरीके से बाधा डाल रहे हैं। ऊपर से आदेश आ रहे हैं, और वही लोग यह सब करवा रहे हैं जो सत्ता में हैं।"
पाकिस्तान में खुली तानाशाही
नौरीन ने सेना प्रमुख आसिम मुनीर के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएफ) बनाए जाने पर तीखा प्रहार किया। "पाकिस्तान में सिविलियन शासन का नामोनिशान नहीं बचा। उन्होंने जेलें भर दी हैं, जो भी इमरान का समर्थन करता है, उसे जेल भेज दिया जाता है। यह खुली तानाशाही है।" उन्होंने हिटलर युग की दमनकारी नीतियों से तुलना करते हुए कहा कि पाकिस्तान में आवाज उठाने वालों को दबाया जाता है।
इमरान खान की बहन नौरीन खान का यह इंटरव्यू तब आया जब इमरान की बहनों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। उनकी पार्टी PTI के समर्थक जेल के बाहर जुटे हुए हैं और यह आंदोलन तेज होता जा रहा है। पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही राजनीतिक अस्थिरता बढ़ती गई। विपक्षी दलों का आरोप है कि सैन्य प्रभाव के कारण लोकतंत्र खतरे में है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 November 2025 at 00:27 IST