अपडेटेड 13 May 2025 at 19:35 IST

BREAKING: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से PAK में कितने सैनिकों और नागरिकों की हुई मौत, कितने एयरबेस तबाह? पाक मीडिया ने कर दिया खुलासा

पाकिस्तान के अखबार 'द डॉन' की अंग्रेजी वेबसाइट में इस बात का जिक्र किया गया है कि भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान का कितना नुकसान किया है।

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से PAK में कितने सैनिकों और नागरिकों की हुई मौत, कितने एयरबेस तबाह? पाकिस्तान ने खुद किया खुलासा | Image: Pixabay

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने सख्त फैसले लिए और 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकी कैंपों में तबाही मचा दी। इतना ही नहीं भारत ने इस कार्रवाई के दौरान 100 से भी अधिक आतंकवादियों को मारने का दावा भी किया। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान लगातार इस बात से इनकार करता रहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में उसे किसी भी तरह का नुकसान हुआ है। लेकिन अब पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' ने पाकिस्तान पर भारत की इस स्ट्राइक में हुए नुकसान का खुद ही खुलासा कर दिया है। अभी तक किसी भी पाकिस्तानी नेता या मीडिया ने अपनी ओर से इस बात का जिक्र नहीं किया था। 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत के बाद ये पहला मौका जब पाकिस्तानी मीडिया ने इस बात को स्वीकार किया है कि भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ है।

 

पाकिस्तान के अखबार 'द डॉन' की अंग्रेजी वेबसाइट में इस बात का जिक्र किया गया है कि भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान का कितना नुकसान किया है। अंग्रेजी अखबार की वेबसाइट में लिखा, 'भारत ने 7 मई की सुबह पहलगाम त्रासदी के बाद पूरे पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कई हमले किए। आईएसपीआर ने कहा कि छह इलाकों में 24 हमले हुए और 40 पाकिस्तानी नागरिक मारे गए जबकि 121 घायल हुए वहीं पाकिस्तानी सेना के 11 जवान भी शहीद हुए जबकि सेना के 78 जवान घायल हुए।' आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका है जब पाकिस्तानी मीडिया ने ये बात एक्सेप्ट की है कि इंडियन ऑर्मी के इस हमले में पाकिस्तान को नुकसान हुआ है। 

 

'ऑपरेशन सिंदूर' पर पीएम मोदी की दो टूक

वहीं मंगलवार (13 मई) को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर में सेना के जवानों के बीच पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया और देश की करोड़ों जनता की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए हमारे जांबाजों के शौर्य प्रदर्शन के लिए सलामी भी दी। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान की जमकर बखिया उधेड़ दी और एक बात साफ-साफ कह दिया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत के लिए न्यू नॉर्मल है। पीएम मोदी ने कहा, "वो कायरों के तरह छिपकर आए थे लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। 9 ठिकाने नष्ट किए गए और 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा वो  तबाही है।"

 

पूरी दुनिया में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंजः पीएम मोदी

वहीं सेना के जांबाजों से उन्होंने कहा कि आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा....आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है... ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है।

यह भी पढ़ेंः एयरबेस में जवानों से घिरे PM, सिर पर खास टोपी और पीछे S-400... PAK और चीन को PM मोदी ने दिया कड़ा संदेश, क्या हैं मायने?

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 13 May 2025 at 19:27 IST