अपडेटेड 3 May 2025 at 12:30 IST

सिपाही हैं नहीं, भारत से क्या ही लड़ेगा PAK! करने लगा आतंकियों की भर्ती, POK में लड़कों को दे रहा बंदूक चलाने की ट्रेनिंग

एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान आर्मी POK में लोकल लड़को को बंदूक चलाने की ट्रेनिंग दे रही है।

सिपाही हैं ही नहीं, भारत से क्या लड़ेगा पाकिस्‍तान! POK में लोकल लड़कों को दे रहा बंदूक चालाने की ट्रेनिंग, यहीं लश्‍कर बनाता है आतंकवादी | Image: Video Grab

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्‍तान के बीच रिश्‍ते और तल्‍ख हो गए हैं। पीएम मोदी की तरफ से तीनों सेनाओं को फ्री हैंड करने के बाद जंग जैसे हालात बन गए हैं। पाकिस्‍तान भी युद्ध की गीदड़भभकी दे रहा है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान आर्मी POK में लोकल लड़को को बंदूक चलाने की ट्रेनिंग दे रही है। पाकिस्‍तान में सिपाहियों की कमी के बाद ये फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि POK में लश्‍कर कई आतंकी कैंप चलाता है जहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है। 
 
इसके अलावा PoK में लोकल स्‍कूली बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पाकिस्तान को डर है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत कभी भी उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान का दावा है कि उसके पास "विश्वसनीय खुफिया जानकारी" है कि भारत जल्द ही सैन्य कार्रवाई कर सकता है।

स्‍कूलों और प्‍ले ग्राउंड्स को बनाया गया कैंप

पीओके में स्कूलों के खेल के मैदानों को प्राथमिक चिकित्सा शिविरों में तब्दील किया जा रहा है, जहां बच्चों को युद्ध जैसी स्थिति में प्राथमिक उपचार और आपातकालीन निकासी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पाकिस्तान के नागरिक रक्षा विभाग के कर्मचारी बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

POK में ही लश्‍कर देता है आतंकियों को ट्रेनिंग

मीडिया रपोर्ट्स के मुताबिक POK के अत्तर शीशा इलाके में लश्‍कर का ट्रेनिंग कैंप है। इस कैंप में RPG7, LMG, UBJL और पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है। मस्जिद में लश्कर के हार्डकोर कमांडर और कई बार हाफिज सईद भी आता है। फागला बीआर नाम की जगह पर आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के बड़े अफसर आतंकी मीटिंग्स करते हैं। POK के ट्रेनिंग कैंप के तमाम डाक्यूमेंट्र ट्रेनिंग के साजो-सामान और टारगेट देशों अथवा इलाकों के नक्शे और कई महत्वपूर्ण जानकारी होती है। 

इसे भी पढ़ें- प्‍लानिंग, पेशाब, पिस्‍टल और ठांय-ठांय...हिंदू लड़कियों से रेप-पोर्न बनाने वाले फरहान का कैसे हुआ एनकाउंटर; INSIDE स्‍टोरी


 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 May 2025 at 09:57 IST