अपडेटेड 3 August 2025 at 12:12 IST
पहलगाम हमले में पाकिस्तानी कनेक्शन की खुली पोल, ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकी ताहिर का निकाला जनाजा
पहलगाम हमले में पाकिस्तानी कनेक्शन की पोल खुल गई है। ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकी ताहिर का जनाजा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में निकाला गया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घूमने के लिए आए हुए निर्दोष भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान के आतंकियों ने बेहरहमी से उनका धर्म पूछकर 22 अप्रैल 2025 को मार दिया। हालांकि, पाकिस्तान लगातार इस बात से इनकार करता नजर आया कि इस हमले में उसका कोई हाथ है। हालांकि, अब इसका सीधा सबूत सामने आया है।
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से लिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना का जांबाजों ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर तबाही मचा दी। वहीं हाल ही में भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के तीन आतंकियों को ऑपरेशन महादेव के तहत मौत के घाट उतारा। पाकिस्तान पहलगाम हमले से अपने कनेक्शन को लगातार नकारता रहा। हालांकि, अब जो हुआ है, उसने पहलगाम में आतंकी हमले के पाकिस्तान कनेक्शन को उजागर कर दिया।
पीओके में उठा आतंकी ताहिर का जनाजा
ऑपरेशन महादेव के तहत भारतीय सेना ने सुलेमान, जिब्रान और ताहीर हबीब उर्फ हमजा अफगानी को ढेर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीओके में आतंकी ताहिर का जनाजा उठा। दरअसल, टेलीग्राम पर कुछ वीडियो और फोटो सामने आई, जिसमें रावलकोट के खाई गाला में लोग लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के जनाजे में शामिल हुए।
भारतीय सेना का ऑपरेशन महादेव
भारतीय सेना की चिनार कोर ने X हैंडल पर ऑपरेशन महादेव की जानकारी देते हुए बताया कि चिनार कोर ने जम्मू-कश्मीर के लिडवास क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन महादेव शुरू किया। यह ऑपरेशन पहले सेना का था लेकिन बाद में जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ भी इस ऑपरेशन में शामिल हुए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सेना ने इस मुठभेड़ में पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों में से एक सुलेमान उर्फ आसिफ को मारा गिराया है। सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। जंगलों में अभी भी TRF के और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
ऑपरेशन महादेव को लेकर क्या बोले शाह?
ऑपरेशन महादेव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी- सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए। जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की। पहलगाम में धर्म पूछकर मारने वाले तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। चार लोगों ने इन आतंकियों की पहचान की, जिसके बाद इन्हें मार गिराया गया। उनके पास से बरामद किए गए कारतूसों से भी पुष्टि हुई कि इन्हीं लोगों ने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला किया था। एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में, भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सभी को मैं साधुवाद देना चाहूंगा।”
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 3 August 2025 at 12:12 IST