अपडेटेड 29 April 2025 at 00:05 IST

पहलगाम हमले के बाद देश-दर-देश झोली फैलाकर घूम रहा पाकिस्तान, भारत से दगाबाजी कर कौन-कौन मदद के लिए तैयार?

पहलगाम के आतंकी हमले के बाद भारत के साथ गद्दारी कर इन देशों ने दुश्मन देश पाकिस्तान से हाथ मिला लिया है। खौफजदा पाकिस्तान मदद के लिए झोली फैलाकर घूम रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ इन देशों ने की भारत से गद्दारी और पाक का दे रहे साथ। | Image: AP

पहलगाम में नृशंस आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान खौफ में है। पाकिस्तान एक बात अच्छे तरीके से जान रहा है कि भारत इस कायरतापूर्ण हमले का जवाब अच्छे तरीके से देगा। एक तरफ दुनियाभर में इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा हो रही है, कई देश ऐसे हैं, जो भारत को आतंकवाद के खिलाफ अपना समर्थन दे रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे देश भी हैं, जो भारत के साथ गद्दारी करके पाकिस्तान के साथ खड़े हो गए हैं। इन देशों में ना केवल चीन का नाम शामिल है, बल्कि तुर्किए ने भी एंट्री ले ली है।

जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है, ऐसे में तुर्किए ने पाक को हथियार भेजा है। बता दें, भारत के साथ गद्दारी करने वाले तुर्किए में जब भूकंप आया था, तो सबसे पहले इंडिया ने मदद का हाथ बढ़ाया था। तबाही के समय जिस भारत ने तुर्किए को सबसे पहले मदद पहुंचाया, उसी ने दुश्मन देश पाकिस्तान को सबसे पहले हथियारों का जखीरा भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तुर्किए एयर फोर्स का सी-130 हरक्यूलिस सैन्य परिवहन विमान रविवार को कराची पहुंचा। इसमें हथियारों का जखीरा है।

चीन ने पाकिस्तान के निष्पक्ष जांच वाली मांग का समर्थन किया

हाल ही में भारत और चीन के बीच हालात संभलते नजर आ रहे थे, लेकिन अब तस्वीर कुछ और है। एक तरफ भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव कम हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ चीन पाक के साथ खड़ा नजर आ रहा है। तभी तो जब पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की जांच की बात कही तो, चीन ने इसका समर्थन कर दिया। चीनी मीडिया का इसे लेकर कहना है कि चीन जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच शुरू करने का समर्थन करता है और उम्मीद है कि दोनों पक्ष (भारत और पाकिस्तान) इस मामले में संयम बरतेंगे।

इसे भी पढ़ें: यूरोप में कई देशों की बिजली गुल, स्पेन-फ्रांस और पुर्तगाल समेत तमाम देश इस वजह से अंधेरे में डूबे, लोगों की बढ़ी परेशानी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 00:05 IST