अपडेटेड 28 April 2025 at 23:11 IST
यूरोप में कई देशों की बिजली गुल, स्पेन-फ्रांस और पुर्तगाल समेत तमाम देश इस वजह से अंधेरे में डूबे, लोगों की बढ़ी परेशानी
यूरोप में स्पेन-फ्रांस और पुर्तगाल समेत कई देशों की बिजली गुल हो गई है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

यूरोप के कई देशों में बिजली गुल हो गई है। स्पेन-फ्रांस और पुर्तगाल समेत कई देशों में सोमवार को बिजली जाने की वजह से पूरा देश अंधेरे में डूब गया है। बिजली ना होने की वजह से लाखों लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। विदेशी मीडिया यूरो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय इलेक्ट्रिक ग्रिड में समस्या का संकेत दिया गया है।
पुर्तगाल के आधिकारिक सूत्रों ने घरेलू मीडिया को बताया कि बिजली गुल होने की घटना पूरे देश में हुई है। वहीं दूसरी ओर स्पेन से भी ऐसी ही खबरें सामने आई हैं। मैड्रिड के बाराजस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने की वजह से दूरसंचार भी प्रभावित हुआ है। क्षेत्र के अन्य हवाई अड्डे भी ठप हो गए हैं।
मेट्रो और लिफ्ट में फंसे कई यात्री
यूरोन्यूज पुर्तगाल की रिपोर्ट के अनुसार स्पेन और पुर्तगाल की राजधानियों में मेट्रो में कई यात्री फंसे हुए हैं। ट्रेनें स्टेशनों के बीच सुरंगों में फंसी हुई हैं। कई जगहों पर लिफ्ट मेंलोग फंस गए हैं। यूरोन्यूज स्पेन की रिपोर्ट के अनुसार स्पेन की सरकार मोनक्लोआ में आपातकालीन सत्र के लिए एकत्रित हुई है और स्थिति पर नजर रख रही है। स्पेन की सीमा से लगे एंडोरा और फ्रांस के इलाकों के नागरिक ब्लैकआउट से प्रभावित होने की शिकायत कर रहे हैं।
बेल्जियम में भी बिजली गुल होने की समस्या
हालिया अपडेट के अनुसार, बेल्जियम तक में बिजली गुल होने की सूचना मिली है। बिजली गुल होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। यूरो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू मीडिया ने यूरोपीय इलेक्ट्रिक ग्रिड में समस्याओं की सूचना दी है, जिसका असर इबेरियन प्रायद्वीप में राष्ट्रीय ग्रिड पर पड़ा है।
Advertisement
इस वजह से यूरोपीय देशों में गायब हुई बिजली
हालांकि, फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम में अलारिक पर्वत पर लगी आग को भी बिजली गुल होने का एक संभावित कारण माना जा रहा है। इस आग की वजह से पेरपिग्नन और पूर्वी नारबोन के बीच एक उच्च-वोल्टेज बिजली लाइन को नुकसान पहुंचाया।
इसे भी पढ़ें: Pahalgam: BBC ने न्यूयॉर्क टाइम्स से मिलाए ताल में ताल... पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग से हुआ एक्स्पोज, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 23:11 IST