अपडेटेड 1 December 2025 at 16:09 IST
खैबर पख्तूनख्वा में लगेगा राज्यपाल शासन? इमरान खान पर बवाल के बीच शहबाज के मंत्री का बड़ा बयान, पाकिस्तान में चल क्या रहा है?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ठिकाने को लेकर गहराते रहस्य के बीच पाकिस्तान के जूनियर कानून और न्याय मंत्री, बैरिस्टर अकील मलिक ने सुझाव दिया है कि केंद्र सरकार खैबर पख्तूनख्वा (KP) में गवर्नर रूल लगाने की कोशिश कर सकती है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ठिकाने को लेकर गहराते रहस्य के बीच पाकिस्तान के जूनियर कानून और न्याय मंत्री, बैरिस्टर अकील मलिक ने सुझाव दिया है कि केंद्र सरकार खैबर पख्तूनख्वा (KP) में गवर्नर रूल लगाने की कोशिश कर सकती है।
उनकी यह टिप्पणी KP के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी के रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर रात भर धरने के बाद आई है। मलिक ने प्रांत में “सुरक्षा और शासन के मुद्दों” का हवाला देते हुए कहा कि स्थिति में केंद्र सरकार का दखल जरूरी है। PTI के एक सीनियर नेता, अफरीदी, इमरान खान तक पहुंच की मांग कर रहे हैं और कई बार पूर्व PM की बहनों के साथ दिखाई दिए हैं। मलिक ने गवर्नर रूल लगाने को बहुत जरूरी बताया।
स्थिति संभालने में बुरी तरह नाकाम रहने का आरोप
पाकिस्तानी मीडिया को इंटरव्यू देते हुए मलिक ने अफरीदी के प्रशासन पर किसी भी तरह की काम करने लायक स्थिति बनाने में बुरी तरह नाकाम रहने का आरोप लगाया। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, “न तो वे सेंटर के साथ किसी तरह का कोऑर्डिनेशन या तालमेल चाहते हैं, और न ही उन एरिया में कोई एक्शन लेते हैं जहां इसकी जरूरत थी। KP के हालात खुद इस बारे में एक कदम उठाने की मांग करते हैं ताकि वहां एक एडमिनिस्ट्रेटिव स्ट्रक्चर की मौजूदगी पक्की हो सके।”
उन्होंने आगे कहा कि “प्रेसिडेंट यह कदम खुद भी उठा सकते हैं, जिसकी मंजूरी बाद में की जॉइंट मीटिंग से लेनी होगी।” मलिक ने आगे आरोप लगाया कि KP सरकार रास्ते ब्लॉक करने और प्रांत को काटने की प्लानिंग कर रही थी।
कहां हैं इमरान खान?
इमरान खान कहां हैं, यह अभी साफ नहीं है। उनकी बहनों ने अदियाला जेल सुपरिटेंडेंट और दूसरे अधिकारियों के खिलाफ कंटेम्प्ट पिटीशन फाइल की है, जबकि उनके बेटों ने सबके सामने यह सबूत मांगा है कि वह जिंदा हैं या नहीं। खान का आखिरी सोशल-मीडिया पोस्ट, जो 5 नवंबर का है और कथित तौर पर एक बहन से मिलने के बाद लिखा गया था, उसमें उनकी जान को खतरे के बारे में साफ चेतावनी दी गई थी।
उस पोस्ट में, उन्होंने X पर लिखा: “मिलिट्री ने मेरे खिलाफ जो कुछ भी कर सकते थे, कर लिया है। अब उनके पास बस मुझे मार डालने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। मैंने सबके सामने कहा है कि अगर मुझे या मेरी पत्नी को कुछ होता है, तो जनरल असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे। लेकिन मुझे डर नहीं है क्योंकि मेरा विश्वास मजबूत है। मैं गुलामी के बजाय मौत को प्राथमिकता दूंगा।”
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 16:09 IST