अपडेटेड 8 May 2025 at 16:53 IST

भारत के IAF जेट मार गिराने के झूठे दावे पर महिला पत्रकार ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की लगाई क्लास, सरेआम बेइज्जती,VIDEO VIRAL

पाकिस्तानी सरेआम अपनी बेइज्जती कराने से बाज नहीं आ रहा है। अब विदेशी पत्रकार ने अपने लाइव शो में ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के झूठे दावों की पोल खोलकर रख दी।

महिला पत्रकार ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की लगाई क्लास | Image: X

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत की तरफ से आतंक पर जबदरस्त चोट किया गया। मंगलवार देर रात को भारतीय सेना ने टेरर लोकेशंस को निशाने बनाते हुए जवाबी कार्रवाई की। सेना ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को भारत की तीनों सेना ने मिलकर अंजाम दिया, जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया। अब इस हमले के बाद कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पाकिस्तानी में तबाही के सबूत दिख रहे हैं। इस हमले में 100 से अधिक आतंकियों मारे गए हैं। वहीं, पाकिस्तान की ओर दावा किया जा रहा है कि उसने भारत के IAF जेट मार गिराया है। मगर जब एक पत्रकार ने पाकिस्तानी के रक्षा मंत्री से इसके सबूत मांगे तो उनका जो जवाब था वो सुनकर आप हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे। पाकिस्तान की सरेआम कैसे बेइज्जती होती है ये वीडियो देख साफ हो जाएगा।

 

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाहट में है। उसकी बौखलाहट सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है। पुराने वीडियो और फोटो वायरल कर वो भारत को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहा है। फैक न्यूज दिखाकर पाकिस्तान अपने लोगों को तसल्ली दे रहा है कि उसने भारतीय सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है। यहीं नहीं PAK सरकार और उसके मंत्री भी ऐसे झुठे दावे कर रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक फोटो और वीडियो को सच्चाई बता रहे हैं।

लाइव शो में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की बेइज्जती

विदेशी पत्रकार ने अपने लाइव शो में ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के झूठे दावों की पोल खोलकर रख दी। CNN अबू धाबी की मैनेजिंग एडिटर बेकी एंडरसन (Becky Anderson) ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से सवाल किया कि पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसने भारत के 5 फाइटर जेट को मार गिराया है, मगर भारत दावा कर रहा है कि पाकिस्तान झूठा दावा कर रहा है उसके पास कोई सबूत नहीं है। तो आप इसका सबूत हमें दिखा सकते हैं?

 ख्वाजा आसिफ का जवाब सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी

जबाव में पहले ते ख्वाजा आसिफ मैं-मैं करते रह गए, फिर जो सबूत दिया उस सुन आप भी  हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे। वह सबूत के तौर पर सोशल मीडिया का हवाला देने लेगे और कहा कि आप पाकिस्तान की नहीं भारत के सोशल मीडिया को देखों। सोशल मीडिया पर फाइटर जेट के गिराने के सबूत है। रक्षा मंत्री का जबाव सुनकर  Becky Anderson ने उनकी बोलती बंद कर दी। CNN एंकर ने जवाब दिया, माफ कीजिएगा लेकिन हमने आपको यहां सोशल मीडिया के कंटेंट के बारे में बात करने के लिए नहीं कहा है। मैं आपसे प्रॉपर सबूत मांग रही हूं।

सूचना मंत्री के दावे के भी खुले पोल

इससे पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तराड़ भी विदेशी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में एयरस्ट्राइक को लेकर झूठे दावे किए थे, जिस पर एंकर ने उनको आईना दिखा दिया था। स्काई न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में पाकिस्तानी मंत्री ने एयरस्ट्राइक में आम नागरिकों को निशाना बनाना का झूठा दावा किया, जिस पर एंकर ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने कहा है कि 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया है। उन्होंने किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया, केवल आतंकी ठिकानों पर हमले हुए हैं।

पाकिस्तानी मंत्री तरार की भी बोलती बंद

इस पर मंत्री अताउल्लाह तराड़ ने तो यह तक कह दिया कि पाकिस्तान में कोई आतंकी शिविर ही नहीं है। वो पाकिस्तान को ही आतंकवाद से पीड़ित होने का दिखावा करने लगे। मंत्री ने कहा कि हम अपने पश्चिमी सीमा में आतंकवाद से लड़ रहे हैं। पाकिस्तान आतंक के खिलाफ फ्रंटलाइन स्टेट है। आतंकवाद के खिलाफ जंग में 90,000 जानें गंवाई हैं। उल्टा वो भारत पर ही आतंकवाद को स्पॉन्स करने का आरोप लगाते लगे।

यह भी पढ़ें:'ऑपेरशन सिंदूर' पर मोदी सरकार की पीठ थपथपा रहे ओवैसी, तुर्किए के...

एंकर ने यूं दिखाया आईना

इसके बाद एंकर ने उनके दावे की पोल खोलते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के हफ्ते भर पहले उनके शो में ही दिया बयान मंत्री को याद दिला दिया। एंकर ने उन्हें जवाब देते हुए खुद पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने उनके शो में स्वीकार किया था कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकी गुटों को समर्थन, फंडिंग और उन्हें ट्रेनिंग दी है। 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की सैन्य सहायता यह कहकर बंद कर दी थी कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह दे रहा है। ऐसे में उनका यह कहना कि पाकिस्तान में कोई आतंकी कैंप नहीं है, ये आपके ही नेताओं पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बयानों के विपरीत जाता है।"

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor:'ओसामा बिन लादेन एबटाबाद में...',झूठ बोल रहे पाकिस्तानी मंत्री तरार की महिला पत्रकार ने की बोलती बंद, VIDEO

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 15:42 IST