अपडेटेड 8 May 2025 at 15:06 IST

ऑपेरशन सिंदूर पर मोदी सरकार की पीठ थपथपा रहे ओवैसी ने मुस्लिम देश तुर्की के दोहरे चरित्र पर उठाए सवाल- वो खुद आतंकियों को...

'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है।

Follow : Google News Icon  
Asaduddin Owaisi
ऑपेरशन सिंदूर पर मोदी सरकार की पीठ थपथपा रहे ओवैसी ने मुस्लिम देश तुर्की के दोहरे चरित्र पर उठाए सवाल- वो खुद आतंकियों को... | Image: Facebook

पाकिस्तान के खिलाफ की गई स्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर की गई सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, 'कश्मीर में सरकार के पास बहुत ही सुनहरा और तारीखी मौका है कि वो यकीनन पाकिस्तान को कन्फ्रंट करें मगर कश्मीरियों को एडॉप्ट करें। आप कश्मीरियों को खरीफ करें और खास तौर पर जो पूंछ में जिन नागरिकों की मौत हुई है और उरी में जो लोग जख्मी हुए हैं जिनके घरों को नुकसान हुआ सरकार उन्हें आतंकवादी पीड़ित का ऐलान करके मुआवजा दें और उनके लिए नए घर बनवा कर देने चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान के सीज फायर वॉयलेशन के कारण उन्होंने अपना सबकुछ खो दिया है।' ओवैसी ने इस दौरान तुर्किए के दोहरे चरित्र को लेकर भी हमला बोला है।

सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'साउथ कश्मीर में सरकार को बहुत एहतियाद के साथ काम करने की जरूरत है। वहां के युवाओं को हमें भरोसे में लेना है। मेरे लिए ऑपरेशन सिंदूर से सबसे बड़ी बात यह है कि भवालपुर और मुरीदके दो ज्ञात आतंकवादी स्थल नष्ट कर दिए गए... कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स ने बताया है कि बठिंडा में एक राफेल गिरा है। भारतीय वायु सेना को इसका खंडन करना चाहिए, क्योंकि इससे हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल नहीं गिरना चाहिए। अब हमारे देश के लिए दो फ्रंट होस्टिलिटी होगी एलएसी और एलएओसी ऐसा इसलिए कि जब 2016 में उरी हुआ 2019 में हम बालाकोट किए। आज हमारी 50 हजार फौज गलवान घाटी में बैठी हुई है। तो ये टू फ्रंट होस्टिलिटी को हमको देखना होगा। चीन से हम इतना ज्यादा इंपोर्ट कर रहे हैं... एक्सपोर्ट से ज्यादा इंपोर्ट कर रहे हैं... हम चीन पर भी इंप्रेस करें कि वो पाकिस्तान को टीआरएफ के जितने भी टेरिरिस्ट हैं वो इंडिया के हवाले करे।'

ओवैसी ने मुस्लिम देश तुर्किए के दोहरे चरित्र पर उठाए सवाल

ओवैसी ने तुर्किए को लेकर कहा, 'हमें तुर्किए को समझाना है कि तुर्किए पूरे विश्व में एक ऐसा देश है जिसने अपने ही देश में आतंकी संगठनों को बॉम करता है। ईराक में जबतक उनसे डील नहीं हुई तबतक उन्हें बॉम करता था अब सीरिया में भी बॉम करता है। तो तुर्कए को समझाने की जरूरत है कि अगर वो अपने देश में आतंकियों पर एक्शन ले सकते हैं तो भारत के लिए वो क्यों सवाल उठा रहे हैं?

अभी भी जारी रहेगा ऑपरेशन सिंदूर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में भारतीय सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था, जिसके जवाब में भारत ने एक सशक्त और सटीक कार्रवाई करते हुए 6 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया। यह एक संयुक्त सैन्य अभियान था जिसमें भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया और कई आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। हमले के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक सर्वदलीय बैठक के बाद जानकारी दी कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी भी जारी है, इसलिए इसकी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी बैठक में मौजूद सभी नेताओं को इस बारे में अवगत कराया। महत्वपूर्ण बात यह रही कि इस बैठक के दौरान विपक्षी नेताओं ने पूरी गंभीरता और सहयोग के साथ भाग लिया। किसी भी राजनीतिक दल ने विवादित बयानबाजी या बहस नहीं की, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सभी एकमत हैं।
 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'ऑपरेशन सिंदूर' अब भी जारी, सर्वदलीय बैठक... किरेन रीजिजू ने दिया अपडेट

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 14:49 IST