अपडेटेड 6 October 2024 at 21:45 IST
जहरीले जाकिर की जहालत का एक और सबूत, बोला- जन्नत जाने के लिए पाकिस्तान वालों के चांस US के मुकाबले..
पाकिस्तान की जाहिल जमात के सामने अपने फर्जी ज्ञान की शेखी बघारते हुए जहरीला जाकिर एक बार फिर गैर-इस्लामिक मुल्कों के प्रति नफरत उगल रहा था।
Pakistan : कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक भगोड़ा जाकिर नाइक (Zakir Naik) इन दिनों पाकिस्तान में मेहमान नवाजी का लुत्फ उठा रहा है। पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) जाकिर नाइक की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं। खुद को इस्लाम का सबसे बड़ा जानकार बताने वाला जाकिर नाइक कितना बड़ा जाहिल है ये आज उसके खुद के वीडियो को देखकर साबित हो जाएगा।
पाकिस्तान की जाहिल जमात के सामने अपने फर्जी ज्ञान की शेखी बघारते हुए जहरीला जाकिर एक बार फिर गैर-इस्लामिक मुल्कों के प्रति नफरत उगल रहा था। इस्लाम को माननेवालों को गैर-इस्लामिक मुल्कों में न जाने की सलाह दे रहा था।
'पाकिस्तान में रहकर जन्नत में जाने के चांसेस अमेरिका के मुकाबले…'
जाकिर ने अपनी जहरीली तकरीर में कहा कि लोग कहते हैं कि पाकिस्तान मुल्क में बहुत खराबी है, ये है, वो है, मैं बोला जो भी खराबी है मेरे हिसाब से अच्छी है। मैं बोला मुसलमान एक मुस्लिम मुल्क छोड़कर दूसरे मुस्लिम मुल्क जा सकते हैं, सिर्फ मुस्लिम मुल्क लेकिन एक गैर मुस्लिम मुल्क, यह तो मेरे हिसाब से इजाजत ही नहीं है। वह जाते पैसे के लिए, पैसे कमाने के लिए, नाम कमाने के लिए। अगर कोई मुस्लिम शहर जाता है मुझे कोई एतराज नहीं है। इसके ऊपर मैंने लंबी तकरीर की है लेकिन अभी वक्त की कमी है।
जहरीला जाकिर यहीं नहीं रुका और अपनी जहालत का एक और सबूत देते हुए कहने लगा कि अल्लाह के फजल से, माशा अल्लाह हजारों की तादात में जो लोग वीजा और ग्रीन कार्ड ले चुके थे, जो भी कार्ड बोलो आप, मैं पाकिस्तान गया नहीं हूं उसे वक्त की बात है। मैं जानता हूं, जो भी हालात हैं, पाकिस्तान में रहकर जन्नत में जाने के चांसेस अमेरिका के मुकाबले तो सैकड़ों गुना ज्यादा है।
हिंदू विद्वान ने बंद कर दी जाकिर नाइक की बोलती
दो दिन पहले ही एक हिंदू प्रोफेसर ने भगोड़े जाकिर नाईक को बखूबी जवाब देते हुए उसे आईना दिखाया है और संस्कृत में श्लोक पढ़कर पूछा है कि आखिर आतंकवाद कब खत्म होगा?
पाकिस्तान में ही वहां की जनता को संबोधित करते हुए हिंदू विद्वान प्रोफेसर मनोज चौहान ने इस्लामी कट्टरपंथी घृणा के प्रचारक जाकिर नाइक को आईना दिखाया। भारत के प्रोफेसर मनोज चौहान ने पहले भगवत गीता का जिक्र करते हुए सनातन धर्म के बारे में बताया। फिर संस्कृत के श्लोक पढ़ते हुए जाकिर नाईक से पूछा कि आखिर कब वो दिन आएगा जब आतंकवाद खत्म हो जाएगा? उन्होंने इस्लाम धर्म का नाम लिए बिना इशारों में तंज कसते हुए कहा कि पूरी दुनिया को मजहब के नाम पर मारा जा रहा है। हमें इसको रोकना चाहिए। आखिर कब वो दिन आएगा जब हम अपने कर्म का पालन करेंगे। हमें अपने कर्मों से भागना नहीं चाहिए। सनातन से पहले कोई धर्म नहीं था और आगे भी रहेगा यही धर्म मोक्ष का धाम है।
भारत ने जाकिर को किया है भगोड़ा घोषित
आपको बता दें कि भारत ने साल 2016 के अंत में जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसपर भारत में अलग-अलग धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी, दुर्भावना और घृणा को बढ़ावा देने का आरोप है। जाकिर नाइक भारत से भगोड़ा घोषित होने के बाद से ही मलेशिया में रह रहा है। भगोड़े जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने और भारत में विवादित बयान देने का आरोप है। 2017 में जाकिर नाइक मलेशिया भागा था। तब से ही वह भगोड़े की तरह रहा है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 6 October 2024 at 21:45 IST