Published 19:28 IST, October 6th 2024
नेतन्याहू की 'कसम', धुआं-धुआं लेबनान, Israel ने मस्जिद पर की बमबारी; हिजबुल्लाह के खात्मे की बारी
आईडीएफ ने अब दक्षिणी लेबनान में मस्जिदों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। इजरायली हमले का एक वीडियो भी सामने आया है।
Israel -Lebanon War: इजरायल ( Israel ) के लेबनाल (Lebanon) पर लागतार भीषण हमले जारी है। हिजबुल्लाह को मिटाने की सौगंध ले चुके इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के नेतृत्व में इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। आईडीएफ ने अब दक्षिणी लेबनान में मस्जिदों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। इजरायली हमले का एक वीडियो भी सामने आया है।
आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान में मस्जिदों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। इजरायल का दावा है कि इन मस्जिदों का इस्तेमाल यहूदी विरोधी नफरत भड़काने और इजराइल पर हमलों के लिए हथियारों को छुपाने के लिए किया गया था। चूंकि इजरायल को अपनी आत्मरक्षा के पूरा अधिकार है, इसलिए हर उस जगह को ध्वस्त कर देंगे जहां से इजरायल की संप्रभुता को चुनौती दी जाएगी।
एक मिसाइल और मस्जिद तबाह...
दक्षिणी लेबनान में मस्जिद के ऊपर इजरायली स्ट्राइक के वीडियो में दिख रहा है एक आईडीएफ ने मिसाइल से निशाना बनाकर कुछ ही सेकेंड में मस्जिद को धुआं-धुआं कर कर दिया। मस्जिद पर मिसाइल गिरते ही पूरी इमारत मिट्टी के टीले में तब्दील हो गई। चारों तरफ धुएं का गुबार और हिजबुल्लाह के ठिकानों की तबाही के निशान दिखाई दे रहे हैं।
तेल अवीव में गरजे PM नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा कि "दुनिया का कोई भी देश अपने शहरों और नागरिकों पर इस तरह के हमले को स्वीकार नहीं करेगा, और इजरायल भी ऐसा नहीं करेगा। इजरायल का कर्तव्य और अधिकार है कि वह खुद की रक्षा करे और इन हमलों का जवाब दे- और वह ऐसा करेगा।"
हमने नसरल्लाह और हिजबुल्लाह नेतृत्व को किया खत्म
पीएम नेतन्याहू ने आतंकियों के खिलाफ इजरायल द्वारा हासिल की गई सफलताओं को लेकर कहा, "हमने हसन नसरल्लाह और हिजबुल्लाह नेतृत्व को खत्म कर दिया, हमने राडवान फोर्स के कमांडरों को खत्म कर दिया, जिन्होंने गैलिली पर आक्रमण करने और हमारे नागरिकों का 7 अक्टूबर की तुलना में अधिक बड़ा और अधिक भयानक नरसंहार करने की योजना बनाई थी।"
पीएम नेतन्याहू ने पूरा किया अपना वादा
7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध के लगभग एक साल बाद, IDF ईरान समर्थित हिजबुल्लाह से भी लड़ रही है, जिसने हमास के हमले के अगले दिन इजरायल के उत्तर पर हमला करना शुरू कर दिया था। पिछले कुछ हफ्तों में, इजरायल ने अपना सैन्य फोकस उत्तर की ओर शिफ्ट कर दिया है। इसे लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, "लगभग एक महीने पहले, जब हम गाजा में हमास आतंकियों के विनाश के अंत की ओर बढ़ रहे थे, तो हमने उत्तर के निवासियों से किए गए वादे को पूरा करना शुरू कर दिया।" पीएम नेतन्याहू ने उन्हें उनके घरों में वापस लाने की कसम खाई थी, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि अब ये हो रहा है।
Updated 19:47 IST, October 6th 2024