अपडेटेड 27 November 2025 at 20:04 IST

'अगले 24 घंटे में इमरान खान को उनके परिवार से मिलने दिया जाए...', पाकिस्तान की संसद में PTI का अल्टीमेटम, आपात बैठक में जमकर हंगामा

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पूर्व पीएम इमरान खान की अदियाला जेल में कैद पर हंगामा मच गया। PTI सांसद फैसल जावेद ने सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया कि इमरान को परिवार से मिलने दिया जाए, वरना आंदोलन तेज होगा।

पाकिस्तान की संसद में PTI का अल्टीमेटम | Image: Republic

Pakistan News : पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर हंगामा मचा हुआ है। अफगानिस्तान मीडिया ने दावा किया है कि जेल में इमरान खान में हत्या कर दी गई है। इसके बाद अपने नेता से मिलने के लिए इमरान के समर्थक और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता संसद से लेकर सड़क तक हंगाना कर रहे हैं। पूरा पाकिस्तान जानना चाहता है कि जेल में बंद इमरान खान कहां हैं और किस हालत में है?

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी PTI संस्थापक इमरान खान से मिलने की अपील 8 बार कर चुके हैं। आठवीं बार भी मुलाकात की इजाजत न मिलने पर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री गुरुवार को रावलपिंडी की अदियाला जेल के पास फैक्ट्री नाका में धरने पर बैठ गए। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ धरने पर ही मगरिब की नमाज पढ़ी। पाकिस्तान की शहबाज सरकार और रावलपिंडी की अदियाला जेल बार-बार इमरान खान के ठीक होने की दावा कर ही है, लेकिन इमरान के परिवार और उनकी पार्टी को इसपर कतई भरोसा नहीं है।

सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में बंद होने का मामला जोर-शोर से उठा। देश में खराब सुरक्षा हालात के बीच सरकार ने गुरुवार शाम 5 बजे आपातकालीन सत्र बुलाया, जहां पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद फैसल जावेद ने इमरान खान की कैद को लेकर सरकार पर तीखा प्रहार किया। PTI ने सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि इमरान को उनके परिवार से मिलने दिया जाए, वरना आंदोलन तेज होगा। इस बीच, मंत्री तलाल चौधरी के बयान पर हंगामा मच गया, जिससे सदन की कार्यवाही रुक गई।

PTI का सवाल और सरकार का जवाब

नेशनल असेंबली के सत्र में PTI सांसद फैसल जावेद ने सदन में आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा, "इमरान खान को पूर्ण रूप से एकांत कारावास में क्यों रखा गया है? तीन हफ्तों से उनके परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा। वकीलों को भी एंट्री नहीं।" जावेद ने सीनेट में भी इस मुद्दे को उठाने की इजाजत मांगी और सरकार से स्पष्ट जवाब की मांग की।

इस पर गृह मंत्री तलाल चौधरी ने नियमों का हवाला देते हुए जवाब दिया, जिससे सदन में बवाल मच गया। विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी और कार्यवाही कुछ देर के लिए ठप हो गई। तलाल चौधरी ने कहा कि "इमरान खान मोस्ट VIP कैदी हैं। PTI चीफ को जेल में बहुत अधिक सुविधाएं मिल रही हैं। जिसमें पर्सनल कुक, डॉक्टर और एक्सरसाइज मशीन शामिल हैं।" PTI ने इसे नाटक करार देते हुए कहा कि सरकार इमरान की हालत छिपा रही है। पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में परिवार की मुलाकात न हुई, तो पूरे देश में विरोध प्रदर्शन होंगे।

जहर देने से मौत का दावा

इमरान खान की चुप्पी और परिवार की मुलाकात बंद होने से सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रही हैं। कुछ यूजर्स का दावा है कि इमरान को जेल में जहर दिया गया, तो कुछ का कहना है कि उन्हें अटारी जेल से कहीं और शिफ्ट कर दिया गया। यहां तक कि उनकी बीमारी से मौत की खबरें भी वायरल हो रही हैं। इन सबके बीच पूरा पाकिस्तान जानना चाहता है कि आखिर इमरान कहां हैं और उनकी सेहत कैसी है?

अदियाला जेल प्रशासन की सफाई

रावलपिंडी की अदियाला जेल प्रशासन ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। जेल अधिकारियों ने कहा, "इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं और जेल में सभी सुविधाएं ले रहे हैं। वे हमारे सबसे विशेष कैदी हैं।" हालांकि, इमरान के परिवार, खासकर उनकी तीन बहनों ने इन दावों को खारिज किया। उन्होंने आरोप लगाया कि तीन हफ्तों से कोई मुलाकात नहीं हुई, जो शक पैदा कर रही है।

इमरान खान पर भ्रष्टाचार केस

इमरान खान अगस्त 2023 से अदियाला जेल में बंद हैं। नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया था। इस केस में इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। विपक्ष उन्हें राजनीतिक साजिश का शिकार मानता है, जबकि शहबाज शरीफ सरकार इन आरोपों को सही ठहराती है। इमरान की पार्टी PTI का दावा है कि यह सब उनकी लोकप्रियता को दबाने की कोशिश है। PTI ने साफ कहा है कि इमरान की रिहाई तक संघर्ष जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर आया शादी का कार्ड और बैंक खाता हो गया खाली, इस साइबर ठगी से कैसे बचें?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 20:04 IST