अपडेटेड 4 May 2025 at 13:14 IST

'मोदी मेरे खाला का बेटा थोड़ी जो शांत हो जाए, जंग हुई तो मैं भाग जाऊंगा...भारत से डरा पाकिस्तानी सांसद, बता दिया सच- VIDEO

शेर अफजल से पत्रकार ने पूछा कि यदि भारत और पाक के बीच युद्ध छिड़ गया तो क्या वह लड़ेंगे? जवाब में उन्होंने कहा, 'यदि युद्ध छिड़ता है तो भाग जाऊंगा।

'मोदी मेरे खाला का बेटा थोड़ी जो शांत हो जाए, जंग हुई तो मैं भाग जाऊंगा...भारत से डरा पाकिस्तानी सांसद, बता दिया सच- VIDEO | Image: X

जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्‍तान से आरपार के मूड में है। इस हमले में 26 बेकसूर पर्यटकों की मौत हो गई थी। भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई और दोनों पड़ोसी देशों के बीच युद्ध की संभावना के बारे में पाकिस्तानी सांसद शेर अफजल खान से पूछा गया कि वह इस मामले में क्या करेंगे? इसके जवाब में शेर अफजल ने कहा कि अगर जंग छिड़ती है तो पाकिस्‍तान से भाग जाऊंगा। उन्‍होंने कहा, मैं इंग्‍लैंड चला जाऊंगा।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल से एक पत्रकार ने पूछा कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ गया तो क्या वह लड़ेंगे, जिसके जवाब में उन्होंने बस इतना कहा, 'यदि युद्ध छिड़ता है तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा।' उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नेटिजेंस कह रहे हैं कि पाकिस्तानी राजनेता भी अपनी सेना पर भरोसा नहीं करते। इसी वीडियो में एक पत्रकार ने शेर अफजल खान से पूछा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कहां संयम बरतना चाहिए? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा, 'मोदी मेरे खाला (मौसी) के बेटे हैं जो मेरे कहने से पीछे हट जाएंगे?'

कौन हैं शेर अफजल खान? पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान

शेर अफजल खान पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) से जुड़े रहे हैं, लेकिन हाल के समय में उन्होंने पार्टी और नेतृत्व की आलोचना की थी। इससे नाराज होकर इमरान खान ने उन्हें पार्टी के कई अहम पदों से हटा दिया था। अब शेर अफजल के इस बेतुके बयान की खूब आलोचना हो रही है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या यही हैं पाकिस्तान के जिम्मेदार नेता, जिनके हाथ में एक पूरे देश की सुरक्षा की बागडोर होती है?

भारत ने पाकिस्‍तान पर लगाए आर्थिक और कूटनीतिक प्रतिबंध

भारत ने आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाते हुए कई कठोर प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। इनमें पाकिस्तान से होने वाले सभी प्रकार के आयात पर प्रतिबंध, पाकिस्तानी जहाजों के भारतीय बंदरगाहों पर रुकने पर रोक, भारत में पाकिस्तानी डाक और पार्सल के प्रवेश पर प्रतिबंध शामिल हैं। इन कदमों से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय छवि को बड़ा झटका लगा है।

आदतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्‍तान

शनिवार रात पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती इलाकों जैसे कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर में गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। यह लगातार दसवीं रात है जब पाकिस्तान की ओर से इस तरह की उकसावे वाली कार्रवाई की गई है। भारतीय सेना ने बिना देर किए कड़ी जवाबी कार्रवाई करते हुए कई पाकिस्तानी पोस्ट्स को निशाना बनाया।

इसे भी पढ़ें- प्‍लानिंग, पेशाब, पिस्‍टल और ठांय-ठांय...हिंदू लड़कियों से रेप-पोर्न बनाने वाले फरहान का कैसे हुआ एनकाउंटर; INSIDE स्‍टोरी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 4 May 2025 at 13:14 IST