अपडेटेड 25 April 2025 at 15:42 IST

पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्ती से पूरा पाकिस्तान टेंशन में लेकिन सीमा का पति गुलाम क्यों गदगद, कहा- वो ठुमके लगाती है...

इस वीडियो में शाहिद के साथ बातचीत करते हुए गुलाम हैदर ने आगे कहा कि सीमा एपी सिंह के चंगुल में वो लोग उसका इस्तेमाल कर रहे है।

सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने कहा, 'आप लोग हमारी वीडियोज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हमारे बच्चों की वापसी हो सके। हम अपने बच्चों की वापसी के लिए आवाज उठाते हैं और ये भी लोगों को हजम नहीं होता है।' वहीं गुलाम के साथ वीडियो को शूट कर रहा शाहिद नाम का शख्स ये कहता है कि सीमा हैदर कहती है कि गुलाम हैदर यूट्यूबर है और कई चैनल एक साथ चला रहा है। इसके जवाब में गुलाम हैदर ने कहा कि 'हम यूट्यूबर हैं वो रखैल है न' इस वीडियो में गुलाम हैदर अपनी पत्नी सीमा हैदर को लेकर बहुत नाराज है और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा सभी पाकिस्तानियों के 48 घंटे में भारत छोड़ने की बात को लेकर उसने तंज कसते हुए कहा है कि सीमा जब वापस आएगी तो वो उसकी चप्पलों से पिटाई करेगा। इतना ही नहीं उसके साथ वीडियो बनाने वाले शख्स ने वकील एपी सिंह को भी निशाने पर लिया है।
 

बिल्कुल घटिया औरत है जो अपनी बातों से मुकर जाती है अपने अल्फाजों से ही पलटी मार जाती है। हमें तो इसी बात का गुस्सा आ रहा है कि कैसे कोई अपने मुंह से बात करके फिर पलटी मार जाता है? गुलाम हैदर ने ये भी बताया कि सीमा ने अपनी बहन रीमा से बात की थी तो उसने पछतावा करते हुए अपनी गलती मानी थी और कहा था कि मैं क्या मुंह लेकर अब गुलाम के पास जाउंगी? मेरे पास कुछ बचा नहीं है। वो खुद शर्मिंदा है कि किस मुंह से वो गुलाम हैदर के पास जाएगी हालांकि मैं अब उसे अपने पास नहीं रखूंगा। वो लगातार रो रही थी और गिड़गिड़ा रही थी कि जिस हैदर ने मेरे लिए क्या-क्या नहीं किया मेरे लिए वो परदेश कमाने चला गया। अब मैं उसे छोड़कर चली आई ऐसे में मैं उसे क्या मुंह दिखाउंगी?


सीमा ठुमके लगाती है ये लोग पैसा खाते हैं

इस वीडियो में शाहिद के साथ बातचीत करते हुए गुलाम हैदर ने आगे कहा कि सीमा एपी सिंह के चंगुल में वो लोग उसका इस्तेमाल कर रहे है। इस दौरान शाहिद और गुलाम हैदर ने एपी सिंह और सचिन को भी नहीं बख्शा। इन दोनों ने सीमा हैदर के वकील एपी सिंह को गालियां दी और सचिन को काला बैंगन तक कह डाला। गुलाम हैदर ने कहा कि एपी सिंह के साथ वो जो मरा हुआ लप्पू चूहा है काला बैंगन ये सब लोग दलाल हैं। सीमा ठुमके लगाती है और ये लोग उसका पैसा खाते हैं। वकील एपी सिंह पर हमला बोलते हुए गुलाम ने कहा कि उस पर तो लानत है। उसके अंदर की इंसानियत मर चुकी है और सीमा तो उससे भी बड़ी बेशर्म है। गुलाम हैदर ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'सचिन और नेत्रपाल, जिनसे मेरे बच्चों का खून का रिश्ता भी नहीं है, वो उनके साथ हैं। जबकि, मेरा मेरे बच्चों से खून का रिश्ता है और मैं ही मेरे बच्चों से दूर हूं।’ 


डर के मारे अब सीमा की टांगें कांपने ली हैंः गुलाम हैदर

गुलाम हैदर का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी सीमा अब डरने लगी है। वीडियो में गुलाम कहते हैं, 'सीमा की टांगें अब कांप रही हैं। उसे लगता है कि मैं थक चुका हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं अपने चारों बच्चों के लिए लड़ाई जारी रखूंगा।' गुलाम का यह बयान उस समय आया है जब केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से आए सभी नागरिकों की जांच और उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया को तेज करने का आदेश दिया है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि सीमा हैदर पाकिस्तान की नागरिक हैं, जो मई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आई थीं। गुलाम का यह वीडियो उस संदर्भ में सामने आया है जब सरकार पाकिस्तान से आए लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है, और सीमा हैदर के मामले में भी सुरक्षा और कानूनी पहलुओं पर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः लल्ली के ढेर होते ही जैश कैंप में खलबली, PoK से खैबर पख्तूनख्वा तक सन्नाटा... पाकिस्तान को सता रहा सर्जिकल स्ट्राइक का डर

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 25 April 2025 at 15:39 IST