अपडेटेड 27 April 2025 at 16:16 IST
'अगर भारत ने किया हमला तो पाकिस्तान...',भारत के एक्शन पर PAK के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित की नई गीदड़ भभकी
क्या पहलगाम की धरती पर गिरी लाशों का हिसाब बारूद से चुकाया जाएगा? या फिर कूटनीति की बिसात पर कोई और चाल चली जाएगी?
Pakistan Reaction on India's Action: 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकी संगठन टीआरएफ ने पहलगाम के पर्यटकों को गोलियों से भून कर छलनी कर दिया था। इस खूबसूरत वादियों में उस दिन देश के निर्दोष पर्यटकों की चीखों की गूंज सुनाई दी, जब आतंकवादियों ने अचानक हमला कर दिया। आतंकियों ने 26 मासूम पर्यटकों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया, और कई घायल लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। यह हमला महज एक आतंकी वारदात नहीं, बल्कि इंसानियत के खिलाफ खुली जंग थी। पूरे देश में ग़ुस्से की लहर दौड़ गई। भारत के इन तेवरों ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी। घबराहट के बीच पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित का बयान सामने आया, जिसने माहौल को और भड़काने का काम किया। अब्दुल बासित ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि अगर भारत हमला करता है, तो पाकिस्तान अपने 'हथियारों' का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेगा।
पहलमगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ फौरन कड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया और भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को स्वदेश लौटने के निर्देश जारी कर दिए। सीमा पर तनाव की आंच तेज हो चुकी है। आसमान में जंग के बादल मंडरा रहे हैं। पहलगाम के उस खूनी हमले ने न सिर्फ 26 जिंदगियां छीनीं, बल्कि दो देशों के बीच एक नई जंग की आशंका भी जगा दी। क्या पहलगाम की धरती पर गिरी लाशों का हिसाब बारूद से चुकाया जाएगा? या फिर कूटनीति की बिसात पर कोई और चाल चली जाएगी?
पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर बोले अब्दुल बासित
पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा, 'इसमें मुझे कोई शक नहीं है कि भारत, पाकिस्तान पर कोई न कोई कार्रवाई जरूर करेगा। जिस तरह से पीएम मोदी ने बिहार में कहा, जिस भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया वो सोचने पर मजबूर करती है। हम यदि पीछे मुड़कर देखें तो उरी का वाकया हुआ, उसके बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक का ड्रामा रचाया तो ऐसा होता चला आया है।' बासित ने आगे कहा, 'भारतीय मीडिया की बातें सुनकर यही लगता है कि भारत कार्रवाई तो जरूर करेगा, लेकिन ये कार्रवाई कितनी बड़ी होगी ये देखना होगा। कल भारत मिसाइल टेस्ट भी किया, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। भारत यही चाहेगा कि 72 घंटे में हमसे बदला ले ले, लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं।'
पाकिस्तान अपने हथियारों का इस्तेमाल करेगाः अब्दुल बासित
अब्दुल बासित ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, तो पाकिस्तान भी चुप नहीं रहेगा और हर स्तर तक जाएगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भारत पाकिस्तान का पानी नहीं रोकेगा। बासित ने भारत को यह सलाह दी कि पानी को बंद करने का गंभीर परिणाम होगा और उसे इस बारे में 100 बार सोचना चाहिए। उनके मुताबिक, अगर दरियाओं में पानी नहीं बहा, तो खून बहने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, और इसका कोई विकल्प नहीं होगा। इसके अलावा, उन्होंने भारत को धमकी दी कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, तो पाकिस्तान के पास जो भी हथियार हैं, उनका पूरी ताकत से इस्तेमाल किया जाएगा।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 27 April 2025 at 16:16 IST