अपडेटेड 14 May 2025 at 23:36 IST

जेल में बंद इमरान खान को लेकर पहली बार बेटे कासिम और सुलेमान ने तोड़ी चुप्पी, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कर दी ये बड़ी मांग

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं और अपने पिता की जेल में स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि इमरान खान को जेल में मूलभूत मानवाधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील भी की है।

Imran Khan sons Qasim Khan, Suleman Khan | Image: Screen Grab Mario Nawfal YouTube/ ANI

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के बेटे पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं और अपने पिता की जेल में स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि इमरान खान को जेल में मूलभूत मानवाधिकारों (Fndamental Human Rights) से वंचित रखा जा रहा है। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील भी की है।

इमरान खान के बेटे कासिम खान (Qasim Khan) और सुलेमान खान (Suleman Khan) , जो ब्रिटेन में अपनी मां जेमिमा गोल्डस्मिथ (Jemima Goldsmith) के साथ रहते हैं, उन्होंने एक ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान अपनी बात रखी। कासिम ने कहा, "हमने हर कानूनी रास्ता आजमाया है, लेकिन अब बोलने के अलावा कुछ नहीं बचा। हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इसलिए हमने फैसला किया है कि अब सार्वजनिक रूप से सामने आना जरूरी है।"

इमरान खान को जेल में उचित इलाज नहीं मिल रहा- कासिम खान

उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पिता को जेल में न तो उचित चिकित्सा सुविधा मिल रही है और न ही नियमित रूप से परिवार से संपर्क की अनुमति दी जाती है। नवंबर 2023 में अदालत ने उन्हें हर सप्ताह अपने पिता से बात करने की अनुमति दी थी, लेकिन यह सुविधा कई बार रोक दी जाती है।

सुलेमान खान ने कहा, "हमने कानूनी विकल्पों को पूरी तरह आजमाया, लेकिन अब सब कुछ ठहर गया है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी इस मुद्दे को लेकर चुप्पी है, जो चिंता का विषय है।"

इमरान खान को इंसान जैसे हालात में रखा जाए और उन्हें न्याय मिले- कासिम खान

कासिम खान ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी यह अपील किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं है, बल्कि यह न्याय और मानवीय गरिमा की लड़ाई है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि दुनिया पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाए ताकि इमरान खान को इंसान जैसे हालात में रखा जाए और उन्हें न्याय मिले।"

अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं इमरान खान

गौरतलब है कि इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। उन पर 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार मामले में सजा हुई है, साथ ही 9 मई 2023 के विरोध प्रदर्शनों से जुड़े आतंकवाद-रोधी मामलों में भी कई मुकदमे लंबित हैं। इस सार्वजनिक अपील के जरिए इमरान खान के बेटों ने एक बार फिर पाकिस्तान की न्याय व्यवस्था और मानवाधिकारों की स्थिति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाया है।

इसे भी पढ़ें: बलूच नेताओं का बड़ा ऐलान- अब हम आजाद हैं, पाकिस्तानी ना कहें

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 14 May 2025 at 23:36 IST